रति ने बॉलीवुड को 'फर्ज और कानून', 'कुली', 'तवायफ', 'हुकूमत' जैसे कई सुपरहिट फिल्में दी है। रति ने हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, भोजपुरी और इंग्लिश फिल्में की है। उनकी प्रमुख फिल्मों में स्वामीदादा, अय्याश, मजदूर, मुझे इंसाफ चाहिए, कुली, बॉक्सर, मेरा फैसला, जॉन जानी जनार्दन, करिश्मा कुदरत का, एक से भले दो, तवायफ, दिल तुझको दिया, दादागिरी, यादें, चुपके से, कांटे, सोचा न था, पहचान, जिम्मी, लक, बिन बुलाए बराती, शादी के साइड इफेक्ट्स, सिंह इंज ब्लिंग शामिल हैं।