
रीना रॉय ex पति मोहसिन खान के साथ
अमिताभ बच्चन से लेकर जितेंद्र के साथ हिट फिल्में देने के बाद कर ली शादी। शादी के 7 साल बाद एक्ट्रेस का हुआ तालाक। फिल्मों में कमबैक रहा नाकाम ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड में हिट पर हिट फिल्में देने वाली रीना रॉय हैं। आइए जानते हैं कहां गायब हैं रीना रॉय, इस समय क्या कर रही हैं एक्ट्रेस और कैसी रही हैं उनकी जर्नी?
रीना रॉय ने शुरुआत से काफी दुख झेले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के बचपन का नाम सायरा अली था। लेकिन उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया और इसके बाद ने उनका नाम रूपा राय रख दिया गया। जब रीना ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो बी.आर चोपड़ा ने उनका नाम रूपा राय से बदलकर रीना रॉय रख दिया।
रीना रॉय ने कम समय में बहुत शोहरत हासिल। उन्होंने 'कालीचरण', 'जख्मी', 'उधार का सिंदूर' और 'नागिन' जैसी फिल्मों में काम किया था। करियर के पीक पर उन्होंने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी रचा ली। शादी के बाद एक्ट्रेस भारत छोड़कर पाकिस्तान चली गईं और फिल्मों से दूरी बना ली।
रीना रॉय की शादी के बाद एक्ट्रेस की एक बेटी भी हुई जिसका नाम उन्होंने जन्नत रखा। शादी के 7 साल बाद ही रीना रॉय और मोहसिन खान का तलाक हो गया। ऐसे में रीना ने अपनी बेटी को अपने पास रखने का फैसला किया और उसकी कस्टडी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। इस मामले में एक्ट्रेस की जीत हुई और उनकी बेटी अब उनके साथ है। तलाक के बाद रीना ने अपनी मां की तरह ही अपनी बेटी का नाम बदल दिया। उन्होंने बेटी का नाम जन्नत से बदलकर सनम रॉय रखा दिया।
तलाक के बाद जब रीना रॉय 1992 में भारत वापस आईं तो उन्होंने फिल्मों में कमबैक किया। वे आदमी खिलोना है (1993) में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने ‘अजय’ (1996), गैर (1999) और ‘रिफ्यूजी’ (2000) में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था। लेकिन एक्ट्रेस के कमबैक करने के बाद से सिर्फ उनको हार का ही सामना करना पड़ा।
रीना रॉय लम्बे समय के बाद आखिरी बार करीना कपूर की फिल्म रिफ्यूजी में नजर आईं थीं। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की परवरिश पर फोकस करने का फैसला लिया। वे कई टीवी शोज जैसे इंडियन आइडल और द कपिल शर्मा में दिखाईदीं हैं। इसके बाद एक्ट्रेस अपनी बहन बरखा के साथ मिलकर एक एक्टिंग स्कूल भी चलाती हैं।
Published on:
03 Apr 2024 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
