16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेत्री रेखा फिल्मों से नहीं बल्कि कई जगहों से कमाती है पैसा, हर महीने अकांउट में आते हैं लाखों रूपये

रेखा ( Rekha ) है कई मकानों की मकान मालकिन राज्यसभा की सदस्य होने पर मिलते हैं हर महीने 1 लाख रूपये

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 27, 2020

Bollywood Actress Rekha

Bollywood Actress Rekha

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ( Rekha ) ने अपने फिल्मी करियर में नाम के साथ काफी शोहरत भी कमाई है। रेखा की वर्सटैलिटी की वजह से रेखा और अभिनेत्रियों से बिल्कुल अलग है। 40 साल के करियर में रेखा ने करीबन 180 फिल्मों से ज्यादा पिक्चर्स में काम किया है। उन्हें तीन बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। अब रेखा फिल्मों में बेहद ही कम दिखाई देती हैं ना ही किसी विज्ञापन में दिखाई देती हैं। सोचने वाली बात तो आखिर रेखा की कमाई का जरिए है क्या? वो कैसे अपने लाइफ स्टाइल को बनाए रखती हैं। चलिए जानते हैं उनकी कमाई के सोर्स।

किराए पर घर

रेखा के मुंबई और साउथ इंडिया में कई प्रोपर्टी हैं। जिन्हें उन्होंने किराए पर दिए हैं। इन मकानों के जरिए रेखा को काफी अच्छी कमाई होती है।

राज्य सभा मेंबर

राज्य सभी मेंबर होने के नाते हर महीने रेखा को 1 लाख की राशि मिलती है यानी सालना 12 लाख की कमाई।

इंवेट्स

रेखा जब-जब किसी इवेंट में बतौर गेस्ट जाती हैं तो उन्हें काफी अच्छी फीस दी जाती है।

बैकिंग

रेखा बॉलीवुड में कई सालों से काम कर रही हैं। उन्होंने हमेशा सेविंग पर ज्यादा ध्यान दिया है। रेखा ने बैंको में कई फिक्सड डिजोपिट कराएं है।

एंडोर्समेंट

रेखा बेहद ही कम विज्ञपानों में दिखाई देती हैं। लेकिन किसी विज्ञापन पर यदि उनका नाम या तस्वीर को इस्तेमाल किया है तो रेखा एक फिक्सिड फीस लेती हैं।

स्पेशल अपीरयेंस

टीवी शो हो या फिर कोई फिल्म, रेखा अपने स्पेशल अपीयरेंस पर भी अच्छा खासा चार्ज करती हैं। यहां तक की किसी रियलिटि शो में बातौर गेस्ट भी रेखा अच्छा पैसा लेती हैं।