
Adah Sharma
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों अपनी खूबसूरत तस्वीरों से सुर्खियां बटोर रही है। अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और तरह तरह की दिलचस्प तस्वीरों और वीडियों को पोस्ट कर फैंस की दिल जीत लेती है। अभी हाल ही में 'कमांडो' फेम एक्ट्रेस ने ऋषिकेश की कुछ तस्वीरे और वीडियो शोयर किए थे जिसमें हरियाली के बीच वो डॉगी तो कभी गाय के साथ नजर आई। लेकिन अबकी बार वो बदंरो के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आई है कि आप भी इस वीडियों को देखकर हो जाएंगे हैरान।
View this post on InstagramA post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on
अदा शर्मा ने बंदरों के साथ अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो बदरों के साथ बात करती नजर आ रही है वो भी हिन्दी में नही बल्कि इग्लिश में...और खास बात यह है कि इस वीडियो में जंगली बंदर भी उनकी बात मान रहे हैं। यही नहीं अदा शर्मा (Adah Sharma) ने बंदरों से बात करने का एक फॉर्मूला भी बताया है।
Published on:
29 Jan 2020 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
