
नई दिल्ली। आज दिल्ली शहर पर तेजी से चल रहा जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के छात्रों का प्रदर्शन एक काफी बड़ा मुद्दा बन चुका है जहां पर देश भर के छात्रों से मिल रहे समर्थन से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। अब जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी छात्रों का साथ देते हुए वो भी इस मुद्दे पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए उतर रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एक ट्वीट को लेकर जवाब दिया है। इस ट्वीट में पीएम मोदी जहां देश में शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं तो वही संध्या मृदुल अपने इस ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साध रही हैं। एक्ट्रेस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के मौजूदा हालात को लेकर ट्वीट किया था और उन्होंने कहा था, "यह शांति, एकता और भाईचारा बनाए रखने का समय है। सभी से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से दूर रहें." इस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने देश से अपील की थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "सर, जरूरत है कि आप विभिन्न राज्यों में पुलिस को बुलाएं और इस हिंसा को रोकें। ट्वीट बाद में कर लेना, धन्यवाद।" अभी ये यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो ही रहा था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने भी मोदी ट्वीट अपने ट्वीट में पीएम मोदी पर खूब निशाना साधते हुए जवाब दिया है। इस तरह बॉलीवुड के सितारे अब सीधे पीएम के ट्वीट पर रिप्लाई कर रहे हैं और अपना पक्ष रख रहे हैं।
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "सर, फिर आप सभी से कहिए की आपके आईटी ट्विटर हैंडल सेल से दूर रहें. वह सबसे ज्यादा अफवाहें और झूठ फैला रहे हैं और पूरी तरह से भाईचारे, शांति और एकता के खिलाफ हैं. असली, 'टुकडे टुकडे' गैंग आपका आईटी सेल है, कृपया उन्हें नफरत फैलाने से रोकें." रेणुका शहाणे (Renuka Shahane Twitter) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Published on:
17 Dec 2019 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
