24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस विद्या बालन ने जोकर लुक में कराया फोटोशूट,चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा-‘जीना यहां मरना यहां’

विद्या बालन ( Vidya Balan ) ने जोकर बन कराया फोटोशूट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर राज कपूर ( Raj Kapoor ) की फिल्म ' मेरा नाम जोकर' ( Mera Naam Joker ) का लिखा गाना फैंस को कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के लिए खास संदेश

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 13, 2020

विद्या बालन बनी जोकर

विद्या बालन बनी जोकर

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से देश की हालत देख हर कोई निराश है। सभी बस भगवान से प्रार्थना कर रहें है कि सभी देंशों से जल्द से जल्द ये संकट खत्म हो। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इन दिनों देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सभी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जागरूक कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस विद्या बालन ( Vidya Balan ) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में विद्या 'जोकर' के लुक में नज़र आ रही हैं। जोकर बनी विद्या के चेहरे पर स्माइल और हाथ में दिल है। वो कैमरे के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक भी प्ले हो रहा है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है-'जीना यहां, मरना यहां, इसके सीवा जाने कहा।' दिग्गज कलाकार राज कपूर ( Raj Kapoor ) की फिल्म ' मेरा नाम जोकर' ( Mera Naam Joker ) को याद करते हुए विद्या ने अपने फैंस को एक स्पेशल मैसेज दिया है। विद्या का जोकर लुक उनके फैंस को काफी पंसद आ रहा है। वैसे तो विद्या सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती नहीं हैं। लेकिन इन दिनों वो फैंस को जागरूक करने लिए सोशल मीडिया पर बनी हुई हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने सफाई कर्मचारियों को शुक्रिया कहा था।

बॉलीवुड में विद्या अपने अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। यह एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने बढ़े वज़न के साथ ही एक नहीं बल्कि कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने इस बात को साबित किया है कि एक कलाकार के लिए मोटा-पतला, काला-गोरा होना कुछ मायने नहीं रखता। आप अपनी एंक्टिग से भी कैमरे के आगे बने रह सकते हैं। उन्होंने डर्टी पिक्चर ( Dirty Picture ), तुम्हारी सुलु ( Tumhari Sulu ), मिशन मंगल ( Mission Mangal ) जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।