18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिनके जीवन को खत्म करने का कारण बनी शराब

70 से 80 दशक की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री परवीन बॉबी की मौत का रहस्य दिव्या भारती ने दी थी कई सुपरहिट फिल्में

2 min read
Google source verification
actress_death.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में जब इंसान कामयाबी की बुलंदियों को पार करने लगता है तो उनका रहनसहन में परिवर्तन भी देखने को मिलता है उनकी शान शौकत हर उंचाइयों को साथ बढ़ती जाती है और वो इस रंगीन दुनिया में इतना खो जाता है कि उसे अच्छे बुरे की पहचान करना भी मुश्किल हो जाता है ऐसा ही कुछ देखने को मिला ब़लीवुड की उन अभिनेत्रियां के साथ जिनका शराब पीना एक फैशन सा बन चुका था। कोई भी पार्टी या शादी हो अथवा कोई भी खुशी का उत्सव,बिना शराब के उनका जश्न अधुरा होता था। और इसी के चलते कुछ अबिनेत्रियों नें अपना जीवन तक बर्बाद कर दिया। और कुछ अभिनेत्रियों नें शराब की लत में अपनी जान तक गंवा डाली। यहां आज हम कुछ ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जिन्होंने शराब के नशे में अपनी जान गवां डाली।

1 – दिव्या भारती
दिव्या भारती की मौत का राज वैसे तो आज तक सामने नही आया, पर लोगों का यह कहना है कि वे शराब के नशे में अपने फ्लैट की खिड़की से नीचे गिर पड़ी थी।

2 – श्रीदेवी
हाल ही में हुई श्रीदेवी की मौत भी एक रहस्मयी है। वे अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थी। वहीं उनकी मौत हो गई। इसका कारण शराब ही बताया जा रहा है।

3 – परवीन बॉबी
70 से 80 के दशक की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार परवीन वॉबी जितनी खूबसूरत थीं उनकी मौत उतनी ही भयानक थी।वो ड्रग्स और शराब की बहुत आदी हो चुकी थी जिसके चलते उनकी जान चली गई।

4 – मीना कुमारी
मीना कुमारी को भी शराब पीने की बहुत बुरी लत थी। इसके कारण ही वे महज 40 वर्ष की उम्र में ही दुनिया छोड़ कर चली गई।