19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वजह से कॉलेज के दिनों को बहुत मिस करती हैं यामी गौतम

यामी ने बताया कि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी

3 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Aug 12, 2018

yami gautam

yami gautam

'विक्की डोनर', 'काबिल' और 'एक्शन जैक्सन' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री यामी गौतम एक इवेंट के सिलसिले में जयपुर आईं। इस दौरान उन्होंने पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत की। यामी ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बातचीत की।

'बत्ती गुल मीटर चालू' में सोशल मैसेज भी:
यामी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे अभिनेता शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आएंगी। इस फिल्म में यामी ने अपने किरदार के बारे में बताया कि वह इस फिल्म में एक वकील के किरदार में नजर आएंगी। यामी ने कहा कि हाल में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने बताया कि फिल्म में दर्शकों के लिए एक सोशल मैसेज भी है।

कॉलेज के दिनों को करती हैं मिस:
यामी ने बताया कि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। यामी ने कहा, 'मैंने ज्यादा कॉलेज लाइफ नहीं देखी। एक्टिंग के चलते कॉलेज बीच में ही छोड़ना पड़ा। ऐसे में अब मैं कॉलेज की लाइफ को बहुत मिस करती हूं। अगर कोई मुझसे पूछे कि जिंदगी में कोई पछतावा है तो वह यही है कि मैं रेगुलर कॉलेज नहीं जा पाई। मैं कॉलेज की कैंटीन को बहुत मिस करती हूं।'

मधुबाला, इंदिरा गांधी की बायोपिक करने की चाहत:
यामी से जब पूछा गया कि अगर उन्हें कोई बायोपिक करने का मौका मिले तो वे पर्दे पर किसकी जिंदगी जीना चाहेंगी। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मुझे अगर मौका मिला तो मैं मधुबाला और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक करना चाहूंगी।'

'काबिल' फिल्म मेरे लिए बहुत स्पेशल:
यामी ने बताया कि अब तक की उनकी फिल्मों में 'काबिल' फिल्म सबसे ज्यादा स्पेशल है। उन्होंने कहा,'सिर्फ इसलिए नहीं कि 'काबिल' ने बॉक्स आॅफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि जब आपके साथ एक ऐसी टीम हो जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जो आपके भविष्य में काम आता है।' साथ ही उन्होंने कहा, 'ऋतिक के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।'

लस्सी और घेवर काफी पसंद
यामी ने बातचीत में बताया कि उन्हें जयपुर का खान—पान काफी पसंद है। उन्हें जयपुर की कचौरी, यहां की लस्सी और घेवर, दूध के लड्डू उन्हें काफी पसंद हैं। यामी ने बताया कि पहले जब वह जयपुर आईं थी कि तो उन्होंने इन व्यंजनों का स्वाद चखा था। यामी ने बताया कि वह जयपुर की मिठाइयों की दीवानी हैं।

देखना चाहती हैं जयपुर खूबसूरती
यामी का कहना है कि जयपुर बहुत ही खूबसूरत शहर है। उन्हें यहां की बहुत सी जगहें काफी अच्छी लगती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि वह यहां घूम नहीं सकी। यामी ने बताया कि इससे पहले जब भी वह जयपुर आईं तो अपनी फिल्मों के प्रमोशन के सिलसिले में। ऐसे में उन्हें घूमने का समय नहीं मिला। यामी ने कहा कि उन्होंने विकिपीडिया पर जयपुर के बारे में पढ़ा है और तब से ही वह जयपुर की कई जगहों पर घूमना चाहती हैं।