script

Sushant के देहांत के बाद गरमाया नेपोटिज्म का मुद्दा, बिना गॉड फ्रादर के अभिनेत्रियों ने खुद की सफलता हासिल

Published: Jun 28, 2020 10:25:51 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के देहांत ( Sushant Singh Rajput Death ) के बाद नेपोटिज्म ( Nepotism ) का मुद्दा गरमाया
बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ( Bollywood Actresses ) ने बिना गॉड फ्रादर ( without god farther ) के बनाया करियर

Sushant Singh Rajput, sushant singh rajput death, sushant singh rajput suicide, nepostism in film industry, self made actresses, Shah Rukh Khan Anushka Sharma film, Anushka Sharma, kangana ranut, Priyanka Chopra, #SushantSinghRajput #Nepotism

Sushant Singh Rajput, sushant singh rajput death, sushant singh rajput suicide, nepostism in film industry, self made actresses, Shah Rukh Khan Anushka Sharma film, Anushka Sharma, kangana ranut, Priyanka Chopra, #SushantSinghRajput #Nepotism

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के देहांत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री ( Film Industry ) में इन दिनों नेपोटिज्म ( Nepotism ) का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस समय बॉलीवुड दो भागों ( Bollywood divide in two parts ) में बंट चुका है। सुशांत सिंह की मौत के बाद हिंदी सिनेमा जगत की असली सच्चाई को लेकर कई हस्तियों ने बड़े-बड़े खुलासे ( Bollywood hide stories ) किए। जिसमें बताया गया कि कैसे सुशांत को इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए रोक दिया गया। जिसकी वजह से उनका एक छोटे शहर से होना और फिल्म में उनका कई गॉड फ्रादर ( Sushant no god father ) ना होना। उन्होंने टेलीवीज़न से बड़े पर्दे का सफर अकेले ही तय कर सफलता को गले लगाया था। सुशांत को नेपोटिज्म ( Sushant Nepotism ) की वजह से उन्हें सुसाइड करने पर मजबूर करने के लिए सुशांत के फैंस में काफी गुस्सा है। इस बीच कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं। जिन्होंने इंडस्ट्री में बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद अपना मुकामस हासिल किया है।

 

सेल्फ मेड एक्ट्रेस ( Self made actress ) में सबसे पहला नाम जिनका आता है वह हैं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) का। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pardesh ) के एक छोटे से गांव निकल कर कंगना मुंबई ( Mumbai ) अपने सपने पूरे करने आईं थीं। उनके स्ट्रग्ल पीरियड ( Struggle period ) के दौरान उनका परिवार भी उनके साथ नहीं था। वहीं उनके घुंघराले बाल और इंग्लिश ( Troll for curly hairs and her english ) ना आने की वजह इंडस्ट्री में उनका खूब मज़ाक बनाया गया। कंगना ने इन बातों को नज़रअंदाज़ अपने सफर को आगे बढ़ाया और अनुराग बासू की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘गैंगेस्टर’ ( Kangana first movie Gangster ) से की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड ( Female debut award ) भी मिला। इसके बाद कंगना लगातार अपने करियर में आगे ही बढ़ती रहीं। आज वह बिना किसी गॉड फ्रादर ( Without God Father ) के इंडस्ट्री पर अपनी सुपरहिट फिल्मों से राज कर रही हैं।

हमेशा से अपने रंग को लेकर अलोचनाओं का सामना करने वाली प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) आज वर्सटाइल एक्ट्रेस ( Versatile Actress ) के नाम से जानी जाती हैं। उन्होंने अपने सांवले रंग ( Troll for colour ) के साथ ही पहले मिस वर्ल्ड ( Miss world ) बनकर देश का नाम रोशन किया और बॉलीवुड में अपने अलग और दमदार अंदाज से फिल्मों में धमाके दार एंट्री मारी। प्रियंका आज बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड ( Hollywood ) में भी काफी नाम कमा चुकी हैं। आज वह इंटरनेशनल स्टार ( International star ) बन गई हैं।

 

View this post on Instagram

🧜‍♀️

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अभिनेता शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) संग फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ ( Rab ne bana di jodi ) के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) ने अपनी पहली ही फिल्म से धमाल मचा दिया था। वह अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई थीं। जिसके बाद उन्होंने एक नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा जगत को कई सुपरहिट फिल्में दीं। अभिनय में सफलता पाने के बाद अब अनुष्का प्रोड्यूसर ( Anushka become producer ) बन अपने करियर को एक अलग मोड़ पर ले जा चुकी हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज़ पाताल लोक ( patal lok ) दर्शकों को काफी पसंद आई।

 

ट्रेंडिंग वीडियो