26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Father’s Day 2020: पिता की प्रिसेंस ने लिखा स्पेशल मैसेज, कहा- ‘आप जैसा पूरी दुनिया में कोई नहीं है’

दुनियाभर में मनाया जा रहा है फादर्स डे ( Father's Day ) अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ( Twinkle Khanna ) ने पिता राजेश खन्ना ( Rajesh Khanna ) के लिए लिखा पत्र एक्ट्रेस हिना खान ( Hina Khan ) और नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) ने भी पिता संग शेयर की तस्वीरें

2 min read
Google source verification
Actresses Shared Special Message for her father's

Actresses Shared Special Message for her father's

नई दिल्ली। आज दुनियाभर में फार्दस डे ( Father's day 2020 ) मनाया जा रहा है। इस मौक पर सिनेमा जगत से जुड़ी कई अभिनेत्रियों ने अपने पिता के लिए खास मैसेज दिया है। इस स्पेशल डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ( Twinkle Khanna ) ने पिता राजेश खन्ना ( Rajesh Khanna ) को याद कर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है-'बेशक फार्दस डे संडे डे हो, लेकिन मेरे तो यह हमेशा दिसंबर ही होगा। ट्विंकल ने बताया वह उनके 31वें जन्मदिन पर पैदा हुई थी तो उनके पिता राजेश खन्ना ने उनकी मां को बोला था कि वह उनके लिए दुनिया का सबसे बेस्ट तोहफा हैं। वो उन्हें प्यार से टीना बाबा बुलाते थे। कभी बेबी नहीं कहा लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात पर गौर नहीं किया। उन्होंने बताया उनकी परवरिश दूसरी लड़कियों से हटकर हुई थी।'

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री हिना खान ( Hina Khan ) ने 'फादर्स डे' के खास पर पिता संग कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें उन्होंने कैप्शन में स्पेशल मैसेज लिखते हुए कहा है कि 'वह हमेशा उनकी रानी रहेंगी। पिता की छोटी प्रिसेंस' वैसे आपको बता दें हिना अक्सर अपने पिता संग कई तस्वीरें और फनी वीडियोज ( Hina Shared Photos and Funny videos ) भी शेयर करती रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।

जिंदगी में काफी परेशानियों का सामना करके बॉलीवुड में अपनी आवाज़ से राज करने वाली नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) ने भी अपने पिता संग तस्वीर शेयर ( Shared Father photo ) कि है। इस फोटो में नेहा अपने माता-पिता और भाई टॉनी कक्कड़ ( Tony Kakkar ) संग जहाज में बैठी हैं। उनके पिता भी कैमरे की तरफ देख स्माइल कर रहे हैं। पिता के लिए नेहा ने लिखा है कि 'आप जैसा इस पूरी दुनिया में कोई और नहीं है। आप इस दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं। आप जैसा कोई नहीं हैं।'