
Bollywood actresses Worst dressed
नई दिल्ली। हर नए फैशन की शुरूआत छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे की अभिनेत्रियो से शुरू होती है। इन्ही को देख फैंस भी अपने आप को ढालना की कोशिश करते है लेकिन कभी कभी अच्छे बनने के चक्कर में ये एक्ट्रेस ऐसी ड्रेस पहन लेतीहै कि उन पर ही यह फैशन भारी पड़ जाता है। डिफरेंट बनने के चक्कर में हाल ही में मोनी राय हुई ट्रोल का शिकार। उनका यह लुक बेहद खराब दिखने वाला था।
मौनी रॉय
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर धाक जमाने वाली मौनी रॉय एयरपोर्ट पर यूनिकॉर्न की तरह नजर आईं। उन्होंने मजेंटा स्कर्ट के साथ एक श्रग भी पहना हुआ था। इतनी ही नही तो उन्होंने बॉबी स्टाइल के ब्लाउज नॉट के साथ मैचिंग ब्रालेट भी अंदर से पहना था। उनका यह लुक चर्चाओं में रहा।
हुमा कुरैशी
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को फिल्म बेल बॉटम के प्रमोशन के दौरान पर्पल कलर के सूट में देखा गया। जहां रंग बहुत खूबसूरत लग रहा था, वहीं फूले हुए कंधे और आउटफिट के बटन इस ड्रेस की शोभा को खत्म करने का काम कर रहे थे। हुमा कुरैशी का सिंपल मेकअप और खुले बाल में भी उनका लुक कोई खास नही लग रहा था।
लारा दत्ता भूपति
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता भूपति इन दिनों अपना आने वाली फिल्म को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं। अभी हाल में वो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के लुक में मजर आई जिसे देख हर कोई हैरान हो गया। सोशल मीडिया पर भी हर कोई लारा दत्ता की भारत की आयरन लेडी से मिलती-जुलती समानता को देख हैरान हो रहा था। हालांकि, बेल बॉटम के एक इवेंट में उनका लुक काफी निराशाजनक रहा है। उनके फैशन सेंस पर भी सवाल उठते रहे हैं।
रूपाली गांगुली
रूपाली गांगुली इन दिनों अनुपमा शो में काफी व्यस्त चल रही है। लेकिन उनके आउटफिट की बात करें, तो साड़ी में एक्ट्रेस का नया लुक मजाक का कारण बना है। डिफरेंट दिखने के चक्कर में उनका अजीब ड्रेस पहनकर निकलना किसी को पसंद नही आया।
Published on:
11 Aug 2021 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
