27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन लव स्टोरी, आखिरी सांस तक चला प्यार

बॉलीवुड में यूं तो कई लव स्टोरी हैं लेकिन आज हम जिस लव स्टोरी का जिक्र करने जा रहे हैं उसे बॉलीवुड की अब तक की...

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 31, 2018

crime news

Bollywood best love story

बॉलीवुड में यूं तो कई लव स्टोरी हैं लेकिन आज हम जिस लव स्टोरी का जिक्र करने जा रहे हैं उसे बॉलीवुड की अब तक की सबसे बेहतरीन लव स्टोरी कहना गलत नहीं होगा। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स नरगिस और सुनील दत्त की।

कहा जाता है कि मेहबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में साथ काम करते करते सुनील दत्त और नरगिस की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। नरगिस सुनील दत्त से काफी सीनियर थीं, शायद यह भी एक वजह थी कि वह उनकी बहुत इज्जत करते थे। शादी से पहले ही सुनील दत्त नरगिस की पसंद, ना पसंद जान चुके थे। सुनील दत्त को मालूम था कि नरगिस को साड़ियों का शौक है। वह नई-नई साड़ियों का कलेक्शन जमा करती थीं। शादी के बाद सुनील दत्त उनकी पसंद का खूब ख्याल रखते थे। उन्हें खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। सुनील दत्त जब भी शूटिंग के लिए बाहर जाते थे तो वहां से नरगिस के लिए तरह-तरह की साड़ियां लेकर आते थे। नरगिस भी काफी खुश होती थीं।

यह भी पढ़ें : जब बॅाबी देओल ने अपनी सौतेली मां पर किया था चाकू से हमला, खबर सुन दिल दहल जाएगा

एक दिन जब नरगिस किसी पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रही थीं तो सुनील दत्त ने ध्यान दिया कि उनकी लाई हुई सैकड़ों साड़ियों में से नरगिस ने एक भी नहीं पहनी थी। नरगिस ने जब उनकी लाई हुई साड़ी न पहनने का राज बताया तो सुनील दत्त काफी हैरान हो गए थे। दरअसल नरगिस ने सुनील दत्त को बताया कि उनकी लाई हुई अधिकतर साड़ियां उन्हें पसंद नहीं आती थीं, किसी का पैर्टन अच्छा नहीं लगा तो किसी का कलर अच्छा नहीं था। इसके बावजूद नरगिस सुनील दत्त द्वारा गिफ्ट की गई सैंकड़ों साड़ियों की तारीफ करती थीं।

यह भी पढ़ें : बच्चन फैमिली की इस महिला सदस्य की फोटो सीने से लगाकर घूमते थे बॉबी देओल