29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड

मुंबई में हुए 26/11 हमले पर बनी होटल मुंबई फिल्म, स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए बॉलीवुड के सितारे

26/11 आंतकी हमले पर बनी फिल्म 11वीं एनिवर्सरी के दिन फिल्म की रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग फिल्म का नाम रखा गया 'होटल मुंबई' (Hotel Mumbai) बी-टाउन के कई स्टार्स शामिल हुए स्पेशल स्क्रीनिंग

Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Nov 27, 2019

नई दिल्ली। 26/11 एक ऐसी तारीख है जिसे कोई भी भूले नहीं भूल सकता है। मुंबई के ताज होटल (Hotel Taj) में इसी दिन कई मासूमों की जान गई थी। उस ब्लैक डे को 11 साल हो चुके हैं लेकिन उस दिन को आज भी लोग याद करते हैं। बॉलीवुड में 26/11 हमले पर एक फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म का टाइटल है ‘होटल मुंबई’ (Hotel Mumbai) इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारें शामिल हुए हैं। आपको बता दें इस फिल्म में देव पटेल (Dev patel), अनुपम खेर (Anupam kher), आर्मी हैमर (Armie hammer), नाजनीन बोनैदी (Nazanin boniadi), टिल्डा कोहम-हार्वी और जेकब आईजैक है। फिल्म का डायरेक्शन एंथनी मरास ने किया है।