12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘संजू’ देखने के बाद बी टाउन स्टार्स के रिएक्शन देख, खुद को नहीं रोक पाएंगे फिल्म देखने से

बॉलीवुड स्टार्स भी फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 29, 2018

Sanju

Sanju

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संजू' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से तो शानदार रिस्पांस मिल ही रहा है, वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पांस मिला है। सभी इस फिल्म को शानदार बता रहे हैं। फिल्म में कलकारों की एक्टिंग की भी काफी तरीफ हो रही है। फिल्म 'संजू' भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। जबकि ओवरसीज में 1300 स्क्रीन पर।

बी टाउन सेलेब्स ने देखी फिल्म:

बी-टाउन के कई सेलेब्स इस फिल्म को प्राइवेट स्क्रीन पर देख चुके हैं। बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई से लेकर आमिर खान के साथ दंगल में नजर आई फाातिमा सना शेख और जावेद जाफरी ने फिल्म को शानदार बताया है। बता दें कि गुरुवार को इस फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस प्राइवेट स्क्रीनिंग में भी 'संजू' की जमकर तारीफ हो रही थी।

पूरी तरह से एक असरदार फिल्म: जावेद जाफरी
बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी ने 'संजू' फिल्म देखने के बा ट्वीट किया,‘अभी संजू देखी है। पूरी तरह से एक असरदार फिल्म है। राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और रणबीर कपूर को सैल्यूट। विकी कौशल ने आश्चर्यचकित करने वाली परफॉरर्मेंस दी है। मेरे भाई संजय दत्त के लिए प्यार और दुआ। अब लोगों की ओर से प्रतिक्रियाओं का इंतजार…कुछ तो लोग कहेंगे।’

रणबीर ने संजय दत्त के किरदार को जिंदा किया: सुभाष घई

शो मैन सुभाष घई ने 'संजू' के बारे ‘असली संजय दत्त को स्क्रीन पर अनुभव करने के लिए संजू को देखने जाइए। मेरे फेवरेट एक्टर रणबीर कपूर ने किरदार को जिंदा करने के लिए शानदार परफॉरर्मेंस दी है। दिल को छूने वाली फिल्म जिसे शानदार ढंग से राजू के द्वारा नैरेट और डायरेक्ट किया गया है। सुपरहिट के लिए शुभकामनाएं राजू हिरानी, अभिजात जोशी, और विधु विनोद चोपड़ा।

फामिता शेख:
आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आ चुकीं अभिनेत्री फामिता शेख ने संजू देखने के बाद लिखा, ‘संजू देख ली! यह एक खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली फिल्म है। मैं पूरी तरह से प्रभावित हूं। राजू सर और रणबीर ने मिलकर कुछ ऐसा क्रिएट किया है जो इस दुनिया से परे है। रणबीर अमेजिंग हैं!! उफ्फ!’