scriptये बॉलीवुड सेलेब्स भी हुए थे एक्सीडेंट का शिकार, किसी ने गंवाई जान तो कोई बाल-बाल बचा | Bollywood celebs who faced accidents, some of them died | Patrika News

ये बॉलीवुड सेलेब्स भी हुए थे एक्सीडेंट का शिकार, किसी ने गंवाई जान तो कोई बाल-बाल बचा

locationमुंबईPublished: Jan 19, 2020 09:00:56 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

शबाना आजमी से पहले भी कई सेलेब्स ऐसे हैं, जो एक्सीडेंट का शिकार हो चुके हैं।

Bollywood celebs accidents

Bollywood celebs accidents

अभिनेत्री शबाना आजमी शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। हालांकि वो खतरे से बाहर हैं लेकिन उनके सिर, हाथ और आंख पर चोट आई है। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी। शबाना आजमी से पहले भी कई सेलेब्स ऐसे हैं, जो एक्सीडेंट का शिकार हो चुके हैं। इनमें से कोई बच गया और कुछ की मौत हो गई। आइए जानते हैं इनके बारे में।

हेमा मालिनी
वर्ष 2015 में बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी की कार का एक्सीडेंट हो गया था। हादसा इतना भयानक था कि हेमा बाल-बाल बची थीं। उन्हें चेहरे पर काफी सारे टांके आए थे। राजस्थान के दौसा रोड में उनकी मर्सिडीज एक ऑल्टो कार से टकरा गई थी। इसमें ऑल्टो में सवार दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी।

ये बॉलीवुड सेलेब्स भी हुए थे एक्सीडेंट का शिकार, किसी ने गंवाई जान तो कोई बाल-बाल बचा

जायरा वसीम
‘दंगल’ फेम जायरा वसीम जून 2017 में दोस्तों के साथ जा रही थीं तभी कार, ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई। उनकी कार डल लेक में जा गिरी थी। लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों ने जायरा और उनके फ्रेंड्स की जान बचा ली थी।

ये बॉलीवुड सेलेब्स भी हुए थे एक्सीडेंट का शिकार, किसी ने गंवाई जान तो कोई बाल-बाल बचा

सौंदर्या
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रहीं सौंदर्या, अमिताभ बच्चन स्टारर ‘सूर्यवंशम’ में नजर आई थीं। 2004 में बेंगलुरु में इलेक्शन कैंपेन के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश होने की वजह से उनकी मौत हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार उस वक्त वे गर्भवती थीं।

ये बॉलीवुड सेलेब्स भी हुए थे एक्सीडेंट का शिकार, किसी ने गंवाई जान तो कोई बाल-बाल बचा
तरुणी सचदेव

‘रसना गर्ल’ के नाम से मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस तरुणी सचदेव की मौत भी प्लेन क्रैश में हुई थी। मई 2012 को उनके 14वें जन्मदिन पर नेपाल में प्लेन क्रैश में उनका निधन हो गया था। हादसे में उनकी मां गीता सचदेव की मौत भी हुई थी। बता दें कि तरुणी ने फिल्म ‘पा’ में अमिताभ बच्चन की दोस्त की भूमिका भी निभाई थी।
ये बॉलीवुड सेलेब्स भी हुए थे एक्सीडेंट का शिकार, किसी ने गंवाई जान तो कोई बाल-बाल बचा

जसपाल भट्टी
‘उल्टा-पुल्टा’ और ‘फ्लॉप शो’ जैसे कॉमेडी शोज और ‘आ अब लौट चलें’, ‘हमारा दिल आपके पास है’ जैसी फिल्मों में नजर आए मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी का निधन अक्टूबर 2012 में जालंधर के शाहकोट में रोड एक्सीडेंट में हुआ था। 57 साल के भट्टी बेटे जसराज के साथ अपनी फिल्म ‘पावर कट’ के प्रमोशन के लिए बठिंडा जा रहे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो