
Bollywood Celebs Who Faced Raids by Income Tax
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपने अभिनय की बजाय लोगों की मदद करने वाले मसीहा के तौर ज्यादा जाने जारहे हैं। लेकिन इन दिनों सोनू सूद के घर पर पड़े इनकमटैक्स की रेड से वे ज्यादा चर्चा में हैं। यह पहला मामला नहीं है जब किसी स्टार के यहां इनकटैक्स का छापा पड़ा है, इससे पहले भी बॉलीवुड के कई नमचीव हस्तियों के यहां इनकम टैक्स की रेड़ पड़ चुकी है।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू बॉलीवुड में जाना-पहचाना नाम है। तापसी पन्नू की कई प्रॉपर्टीज हैं जिन पर इनकम टैक्स का छापा पड़ चुका है। इताना ही नहीं उनके अलावा फिल्म निर्माता मधु मंटेना, अनुराग कश्यप और विकास बहल पर भी टेक्स में हेराफेरी का आरोप लग चुका है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तो अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के 20 ठिकानों को चिन्हित किया था।
कटरीना कैफ
अगर बात करें मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ की तो साल 2011 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके घर और ऑफिस में छापा मारा था। कटरीना पर एडवरटाइजमेंट, विदेशी असाइनमेंट और गेस्ट अपीयरेंस से मिलने वाली इनकम को छिपाने का आरोप लगा था। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस पर इनकमटैक्स का छापा तब पड़ा था जब कटरीना अपने आय का ब्यौरा नहीं देना चाह रही थीं। लेकिन बाद में कटरीना ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खारिज कर दिया था।
प्रियंका चोपड़ा
साल 2011 में ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा था उनमें एक प्रियंका चोपड़ा भी थीं प्रियंका के घर और दफ्तर में भी आय कर विभाग ने छापामारा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा गया था कि प्रियंका चोपड़ा के पास 6 करोड़ रुपए की छुपी हुई आय है। इसके साथ आयकर विभाग वालों को प्रियंका चोपड़ा के अलावा उनके पिता अशोक चोपड़ा और उनके असिस्टेंट चांद मिश्रा के पास से करीब 1.5 करोड़ रुपए की अन्य संपत्ति की डिटेल्स मिली थी जिसको लेकर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।
सोनू सूद
इन स्टार्स के बीच अब सोनू सूद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोनू सूद के मुंबई वाले घर से लेकर लखनऊ समेत 6 प्रॉपर्टीज पर छापेमारी की। इसे छापेमारी का नाम ना देकर, कर चोरी के की जांच का नाम दिया गया। यह छापा सोनू सूद के घर तब पड़ा जब दिल्ली कि आप सरकार ने सोनू सूद को अपने मेंटरशिप इनिशिएटिव के लिए चुना था। छापा पड़ने के बाद सोनू सूद की मदद के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी आगे आए।
Published on:
18 Sept 2021 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
