25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड Couples जब Kiss करते हुए बेकाबू, एक ने कर दी थी हद पार

रणवीर सिंह ने दीपिका को इंटरव्यू के दौरान किया था किस

2 min read
Google source verification
e21c68d3-a146-4fb5-a1a9-51411f69b0f2.jpeg

नई दिल्ली: हाल ही में एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक इंटरव्यू में पहुंचे थे, जहां रणवीर ने दीपिका को किस किया था। इसके बाद होस्ट को रणवीर से कहना पड़ा कि 'मैंने कहा था न, नो पीडीए ।'दोनों के इस किस को लेकर काफी खबरें बनी थीं। तो इस मौके पर आज हम बताते हैं जब बॉलीवुड कपल्स ने सरेआम किस करके खलीबली मचा दी थी। इस लिस्ट में सनी लियोनी से लेकर आमिर खान का भी नाम शामिल है।

सनी लियानी और डेनियल वेबर

ये तो सभी जानते हैं कि सनी लियोनी अपने पति डेनियल से बेहद प्यार करती हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दसूरे को लेकर प्यार का इजहार करते रहते हैं। चाहें वो तस्वीरों के जरिए हों या कैप्शन के। सनी ने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह पर सनी ने पति डेनियल को किस करते हुए फोटो शेयर की थी।

आमिर खान और किरण राव
आमिर खान हर साल अपना बर्थडे मीडिया के साथ मनाते हैं । आमिर ने अपने 53वें बर्थडे को भी मीडिया के साथ ही मनाया था । इस दौरान उनके साथ पत्नी किरण राव भी थीं । आमिर की किरण को किस करते तस्वीर बहुत वायरल हुई थी ।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका और निक की शादी को एक साल होने वाला है। दोनों ही एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। प्रियंका और निक को पार्किंग में एक-दूसरे को किस करते हुए स्पॉट किया गया था। हालांकि ये पहली या आखिरी बार नहीं है क्योंकि दोनों अक्सर अपने प्यार का इजहार किस के जरिए करते रहते हैं।

लीजा हेडन और डिनो लालवानी
लीजा और डिनो बॉलीवुड सबसे रोमांट जोड़े माने जाते हैं । लीजा ने पिछले साल एक बेटे को भी जन्म दिया था । इसके बाद डिनो और लीजा की एक पार्टी से फोटो सामने आई थी । इस पार्टी में दोनों एक-दूसरे को किस करते दिखे थे।

रणदीप हुड्डा और ऋचा चड्ढा

रणदीप और ऋचा चड्ढा उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब दोनों ने फिल्म 'मैं और चार्ल्स' के प्रमोशन के दौरान लिपलॉक किया था।