30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर कहा- ‘चुनाव कर देना चाहिए बंद’

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के इस्तीफे से मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

2 min read
Google source verification
anubhav_sinha_.jpeg

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की सियासत (MP Politics) में इस वक्त भूचाल आया हुआ है। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के इस्तीफे से मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। ऐसे में राजनीति जगत के लोग और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर तंज कसते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अनुभव सिन्हा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि चुनाव बंद कर देने चाहिए। IPL Auction टाइप का कुछ शुरू कर देना चाहिए।

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने पहले ट्वीट में लिखा- "चुनाव कर देना चाहिए बंद। IPL Auction टाइप का कुछ शुरू कर देना चाहिए। चुनाव का पैसा भी बचेगा हमारा टाइम भी। ढेर भाषण और रैली भी नहीं करना होगा। देश सेवा में स्वयं को समर्पित करने में लिए समय भी रहेगा। ठीक है?"

इसके बाद अनुभव सिन्हा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- "मतलब कमाल है। हर दूसरे महीने हमारे चुने हुए नेता बसों में भर भर के full public view में छुपाए जाते है कि कहीं बिक न जाएँ। TV उनपर चर्चा करता है, हम देखते हैं। वो बसों की खिड़कियों से victory sign दिखाते हैं मानो कह रहे हों इस बार नहीं बिक पाएँगे हम। Next Time!!!"

अनुभव सिन्हा यही नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- "और वो सिंधिया साहब कह रहे हैं कि उनको देश और समाज की सेवा करने के अवसर नहीं मिल रहे थे। रोना आ गया मुझे। सच। इतने कमिटेड लोगों को अवसर नहीं मिल रहा है देश में।" आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अध्यक्ष को भेजा। जिसमें उन्होंने लिखा- 'मेरा मानना है कि सबसे अच्छा यह है कि मैं अब एक नयी शुरूआत के साथ आगे बढूं।' जिसके बाद आज ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा (Jyotiraditya Scindia) में शामिल हो गए।