
kathua
जम्मू के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुए रेप के बाद देश भर में आक्रोश है। इस घटना को लेकर बॉलीवुड सितारों का गुस्सा चरम पर है। सभी इसकी जमकर निंदा कर रहे हैं। इस घटना के खिलाफ बॉलीवुड सितारों ने एक मुहिम छेड़ दी है। बॉलीवुड ने विरोध जताने का अपना तरीका निकाला है।
इस घटना के खिलाफ सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स ने एक कैंपेन शुरु किया है। इस कैंपेन में तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी हाथों में बोर्ड पकड़ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर रहे हैं जिनपर लिखा है- 'मैं हिंदुस्तान हूं और मैं शर्मिंदा हूं। हमारी बच्ची के लिए न्याय चाहिए। देवी स्थान मंदिर में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ और उसकी हत्या कर दी गई।'
ये सितारे हुए कैम्पेन में शामिल
इन बाॅलीवुड सितारों की लिस्ट में करीना कपूर , सोनम कपूर , अक्षय कुमार , फरहान अख्तर,कोंकणा सेन शर्मा, जावेद अख्तर , कल्कि कोचलिन, मनोज बाजपेयी , विशाल ददलानी, गुल पनाग और स्वरा भास्कर जैसे एक्टर-एक्ट्रेस शामिल हैं।
ट्वीट
सोनम कपूर ने ब्लैक एंड वाइट इमेट के साथ पोस्टर लिए अपनी तस्वीर पोस्ट कर इस कैम्पेन में सबसे आगे रही हैं। अपने ट्वीट में सोनम ने लिखा, ‘ फेक नेशनल्स और फेक हिंदुओं को शर्म आनी चाहिए। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये हमारे देश में हो रहा है।’
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक बार फिर से हम समाज के तौर पर फेल हुए हैं। जैसे- जैसे इस केस की अपडेट आ रही है , मैं सोचने की हालत में नहीं हूं। उस नाबालिग का चेहरा मेरे सामने से नहीं जा रहा है। न्याय जरुर मिलना चाहिए वो भी सख्त और जल्दी। '
जावेद अख्तर ने भी कठुआ रेप केस मामले में ट्वीट कर लिखा, ‘जो भी लोग महिलाओं के हित में और उनके लिए जस्टिस मांग रहे हैं उन्हें इस घटना को जानने के बाद स्टैंड लेना चाहिए। आवाज उठानी चाहिए। बलात्कारियों के खिलाफ आवाज उठाइए।’
फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, ‘जरा सोचिए उस 8 साल की बच्ची पर क्या गुजरी होगी, जिसके साथ यह घिनौना अपराध हुआ। बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ और उसे मार दिया गया। अगर आप आसिफा के लिए जस्टिस नहीं मांग सकते तो आप कुछ नहीं हैं और कुछ नहीं कर सकते।’
ये है मामला
बताते चले कि कठुआ की आठ साल की बच्ची का 10 जनवरी को अपहरण कर लिया गया था।बच्ची को एक मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उसे भूखा रखा गया और नशीली दवाइयां दी गईं और बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद बच्ची की हत्या कर दी गई। बच्ची का शव 17 जनवरी को रसाना गांव के जंगल से मिला था।
Updated on:
15 Apr 2018 04:01 pm
Published on:
15 Apr 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
