
प्रभास
प्रभास और एसएस राजामौली की फिल्म छत्रपति का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है। इस फिल्म से तेलुगू स्टार बेलमकोंडा सांई श्रीनिवास बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म को बनाने का जिम्मा पेन स्टूडियोज के जयंतीलाल गाडा ने लिया है और मुख्य किरदार के लिए बेलमकोंडा को कास्ट किया गया है।
गाडा ने इस फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि छत्रपति एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है। जिसे बॉलीवुड में लाने के लिए एक साउथ स्टार की आवश्यकता थी। जिसके लिए बेलमकोंडा फिट नजर आए और वह भी इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड है। इस कारण सब कुछ काफी तेजी से हो रहा है और बॉलीवुड के अनुसार स्क्रिप्ट में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।
आपको बता दें कि मुख्य फिल्म छत्रपति में प्रभास नजर आए थे। यह फिल्म एक युवा शिवाजी और उसके परिवार की कहानी है। फिल्म को टॉलीवुड में भारी सराहना मिली थी और यह फ़िल्म सुपर हिट हुई थी ।जानकारी के अनुसार वीवी विनायक ने ही अल्लूडु सीनू के साथ टॉलीवुड में बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास को लॉन्च किया था। अब वह युवा हीरो को बॉलीवुड में लांच करने के लिए तैयार हैं।
Published on:
28 Nov 2020 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
