7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिलीप कुमार ने किया था खुलासा, ‘चाहकर भी नहीं की मधुबाला से शादी, एक जिद से बनी रिश्तों में दरार

बॉलीवुड की आइकॉनिग जोड़ी रही दिलीप और मधुबाला की एक जिद ने दोनों को अलग होने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी की, लेकिन फिर भी उन्हें सच्चा प्यार नहीं नसीब हुआ।

4 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Jul 02, 2021

dilip kumar not married madhubala

dilip kumar not married madhubala

नई दिल्ली | बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्यार मोहब्बत के चर्चे जब भी होते है तो उनमें सबसे पहला नाम दिलीप कुमार और मधुबाला की जोड़ी का आता है जिनके प्यार की कहानी कभी पूरी ना हो सकी। ये जोड़ी का प्यार जितना बड़े पर्दे पर दिखाई देता था उससे कही अधिक ये लोग एक दूसरे को रियल लाइफ में चाहते थे। इतना ही नही इस जोड़ी को दर्शक भी बेहद पसंद करते थे। दोनों 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे, ऐसा लगता था कि वो एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने बॉलीवुड की आइकॉनिग जोड़ी ने एक दूसरे से हमेशा के लिए नाता तोड़ दिया। दिलीप और मधुबाला की एक जिद ने दोनों को अलग होने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी की लेकिन फिर भी उन्हें सच्चा प्यार नहीं नसीब हुआ।

Read More:- कपिल शर्मा ने शो के लिए बढ़ाई फीस, अब हर हप्ते की लेंगे इतनी मोटी रकम

9 साल के बाद रिश्ते में पड़ी दरार

मधुबाला और दिलीप कुमार की पहली बार मुलाकात फिल्म ताराना के सेट पर हुई थी। उसके बाद दोनों के बीच नजदिकीयां बढ़नी शुरू हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों का रिश्ता फिल्म की लोकेशन पर खत्म हुआ। फिल्म नया दौर की शूटिंग ग्वालियर में चल रही थी। वहीं दूसरी फिल्म की शूटिंग भी हो रही थी और उसी दौरान कुछ गुंडों ने महिलाओं पर हमला कर दिया। यहां तक कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए थे। जिसके बाद मधुबाला के पिता परेशान हुए और उन्होंने शूटिंग लोकेशन बदलने की बात कही। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा और वहां दिलीप कुमार ने मधुबाला के पिता को तानाशाह कह दिया था। दिलीप ने कोर्ट में फिल्म के डायरेक्टर का साथ दिया था और यहीं से दोनों के रिश्ते में दरार पड़ना शुरू हो गई थी।

दिलीप कुमार ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया था कि मधुबाला के पिता ने शादी के प्रस्ताव को व्यापार बनाने की कोशिश की थी, जिसके चलते परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गई। और हम दोनों के बीच ऐसी दूरियां आने लगी कि एक फिल्म में करने के बाद भी हम लोग एक दूसरे से बात तक नही करते थे। आखिरकार मधुबाला ने किशोर कुमार के शादी के प्रस्ताव को तब स्वीकार किया थी जब उन्हें इस बात का अहसास हो गया था कि दिलीप कुमार उनसे शादी नहीं करेंगे।

Read More:-Sonam ने Aishwarya को कहा-आंटी तो कभी Shaidने kereena को 'भैंस', जब बॉलीवुड सेलेब्स के बयानों से मचा बवाल

एक ज़िद ने तबाह कर दिया दिलीप-मधुबाला का प्यार

मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप कुमार एक बार उनके पिता से माफी मांग ले। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। मधुबाला की बहन मधुर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आपा (मधुबाला) और दिलीप कुमार की सगाई हो चुकी थी। दोनों की फोन पर बात हुई थी जिसमें दिलीप कुमार ने कहा था कि अपने पिता को छोड़ दो और मैं तुमसे शादी कर लूंगा। वहीं आपा (मधुबाला) ने कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगी बस तुम एक बार घर आकर पापा से सॉरी बोल दो और उन्हें गले लगा लो। दोनों की अपनी जिद थी जिसने उनके प्यार को तबाह कर दिया। मधुर ने ये भी बताया था कि उनके पिता ने मधुबाला से सगाई तोड़ने और माफी मंगवाने को कभी नहीं कहा।

शादी के बाद किशोर कुमार ने छोड़ दिया साथ

दिलीप कुमार से रिश्ता टूट जाने के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार के शादी के प्रस्ताव को स्वीकार लिया। हालांकि यहां भी उन्हें किशोर कुमार का प्यार नसीब नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद दोनों लंदन गए जहां डॉक्टर्स ने बताया कि मधुबाला के दिल में छेद है। उनके पास सिर्फ दो साल है। इसके बाद मधुबाला को किशोर कुमार ने उनके घर ये कहकर छोड़ दिया था कि वो अक्सर बाहर रहते हैं इस कारण उनकी देखभाल नहीं कर सकते। मधुबाला के आखिरी दिनों में किशोर कुमार ने भी उनका साथ छोड़ दिया तो वो बुरी तरह से टूट गई। दो-तीन महीनों में एक बार किशोर कुमार उनका हाल चाल लेते थे। हालांकि इस दौरान दिलीप कुमार भी मधुबाला से मिलने जाया करते थे। साल 23 फरवरी 1969 को मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उस वक्त वो मात्र 36 साल की थीं।