
Noida Twin Tower Demolition पर वायरल हुए ये बॉलीवुड मीम्स
कल यानी रविवार को नोएडा के ट्विन टावर्स को गिराया (Twin Tower Demolition), जिसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बनाए जा रहे हैं। बड़ी बात ये है कि इन मीम्स को बॉलीवुड स्टार्स के ऊपर बनाया जा रहा है, जिनमें आमिर खान (Aamir Khan) से लेकर जेठालाल (Jethalal) तक के मीम्स शामिल है। रविवार को यूपी से लेकर दिल्ली तक बस इन्हीं ट्विन टावर्स को गिराए जाने की खबरें देखी और सुनी जा रही थीं। ऐसे में मीमर्स ने इस मौके का जमकर फायदा उठाया और सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल होने लगे।
इतना ही नहीं इन मीम्स को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रो पा रहे हैं। यूजर्स ने ये मीम्स न केवल ट्विटर पर शेयर की बल्कि इन मीम्स को व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे पोर्टल्स पर भी जमकर शेयर किया गया। कई मीम्स में आमिर खान की फिल्म 'पीके' का वो सीन था, जिसमें आमिर धूल-मिट्टी से लतपत नजर आते हैं। इस मीम को शेयर करते हुए लोग ने लिखा कि 'नोएडा के लोगों की हालत अभी ऐसी है'।
यह भी पढ़ें:एक्स ब्वॉयफ्रेंड Rohman Shawl के साथ दिखीं Sushmita Sen, यूजर्स बोले - ‘ललित भाई भी और ये..?'
इसके अलावा परेश रावल की फिल्म 'मालामाल वीकली' का एक सीन वायरल हो रहा है, जिसमें ओम पूरी सर से लेकर पैर तक आटे में ढके नजर आते हैं। इस मीम को शेयर करते हुए लोग लिखते हैं 'बिल्डिंग के आसपास के लोग बाद में'। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने 'छलांग' फिल्म से जीशान अयूब की फोटो शेयर करते हुए लिखा 'ओसामा बिन लादेन अभी कहता कि टेकनीक ही गलत है तुम्हारी'।
साथ ही एक और यूजर ने नाना पाटेकर की फोटो शेयर करते हुए ट्विन टावर्स के बारे में लिखा कि 'आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने'। खास बात तो ये है कि नोएडा की इन ट्विन टॉवर्स को भारत में गिराए जाने पर विदेशों में आए दिन गिराए जाने वाली इमारतों पर भी मीम्स बन रहे हैं। इसको लेकर यूजर्न ने बोमन ईरानी और अमिताभ बच्चन की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'ये तो कुछ भी नहीं है'।
यह भी पढ़ें: 'उनको लेकर लगातार तनाव में...', Sohail Khan से शादी पर Seema Sajdeh का छलका दर्द
Published on:
29 Aug 2022 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
