25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bollywood movies: वो बॉलीवुड फिल्में जिन्होनें ऐन मौके पर बदला था अपना टाइटल

Bollywood movies: क्या आपको भी इन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में पता है जिनके रिलीज़ होने से पहले थे ये नाम, ऐन मौके पर बदला अपना टाइटल।

2 min read
Google source verification
padmavati

Bollywood movies

नई दिल्ली। Bollywood movies: फिल्म बनाने में जितना टाइम लगता है,उतना ही टाइम फिल्म के टाइटल को सोंचने में भी लगता है। फिल्म का टाइटल बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता है।
बहुत बार तो इसलिए भी नाम को बदलना पड़ जाता है क्योंकि लोगों को टाइटल पसंद नहीं आता। ऐसे में फिल्म को फ्लॉप होने का भी डर रहता है। फिल्म का टाइटल बदलने के और भी कई सारे कारण हैं। जैसे कि टाइटल किसी विवाद को खड़ा करता है तो उसे बदलना, तो कभी कन्फ्यूज़न से बचने के लिए।
चलिए आज जानते हैं कि कौन-कौन से हिंदी फिल्म का नाम का टाइटल रिलीज़ होने से पहले बदलना पड़ा है।

पद्मावत - पद्मावती

जैसे पद्मावती पहले फिल्म का टाइटल था बहुत सारे विवादों के बाद फिल्म के टाइटल को बदलके पद्मावत किया गया।

लक्ष्मी - लक्ष्मी बॉम्ब

लक्ष्मी बॉम्ब जो कि अक्षय कुमार की मूवी है, रिलीज़ होने से कुछ दिन पहले इसका टाइटल बदल के लक्ष्मी किया गया था।

लवयात्री - लवरात्रि
लवरात्रि जिसका टाइटल बदल के लवयात्री किया गया था।

पंजाब एक्सप्रेस-जब वी मेट
पंजाब एक्सप्रेस का टाइटल बदल के रखा गया था जब वी मेट

टोटल सियापा - अमन की आशा

अमन की आशा टाइटल चेंज करके रखा गया था टोटल सियापा

हमारी अधूरी कहानी - तुम ही हो
तुम ही हो का टाइटल चेंज करके हमारी अधूरी कहानी किया गया था