26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये मशहूर बॉलीवुड मुस्लिम गीतकार निकला रामभक्त, कहा- राम उनके लिए इमाम-ए-हिंद

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद गीतकार शब्बीर अहमद का एक बयान वायरल है। इसमें उन्होंने भगवान राम को लेकर बहुत बड़ी बात कही है।

less than 1 minute read
Google source verification
shabbir_ram_mandir.jpg

Lyricist Shabbir Ahmed On Ram:राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बॉलीवुड के जाने माने गीतकार शब्बीर अहमद ने दो राम भजन रिलीज किए थे। इन गानों को शब्बीर ने भगवान राम को समर्पित किया था। अब राम को लेकर उनका एक बयान सुर्खियों में है। उन्होंने भगवान राम को लेकर बहुत बड़ी बात कही है।

केजीएफ 2 और बॉडीगार्ड जैसी मूवी के लिख चुके हैं गीत
‘बॉडीगार्ड’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों के लिए गाने लिख चुके शब्बीर अहमद, राम मंदिर के खुलने से बहुत खुश है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो बचपन से ही राम की गाथाएं सुनते आए हैं।

यह भी पढ़ें: Trisha kar Madhu Viral Video: भोजपुरी एक्ट्रेस तृषाकर मधु का 58 सेकंड का वीडियो वायरल, Video में देखें साथ कौन है

यूपी के जौनपुर से हैं शब्बीर, अयोध्या से है खास नाता
अपने गृहनगर जौनपुर में होने वाली रामलीला में भी उन्होंने भाग लिया है। गीतकार और संगीतकार शब्बीर ने कहा कि वो करियर के शुरूआत से ही राम भजन लिखते रहे हैं। उन्होंने हाल ही में रिलीज किए घर मेरे आए हैं राम रमैया और रघुपती राघव राजा राम गाने अयोध्या में बने राम मंदिर को समर्पित किए हैं। इसी की लॉन्चिंग के दौरान शब्बीर ने कहा था कि वो भी राम भक्त हैं और एक मुस्लिम होने के नाते वो भगवान राम को इमाम-ए-हिंद मानते हैं।

आपको बता दें कि गीतकार शब्बीर ‘नैय्यो लगदा दिल’, ‘आज की पार्टी मेरी’, ‘तेरी मेरी’ जैसे सुपरहिट गाने लिख चुके हैं।