25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग बोले- बचकाने टास्क से बच गए

बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग (Tanuj Garg) ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।  

less than 1 minute read
Google source verification
tanuj_garg_1.jpg

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी। ऐसे में आज इसके समाप्ति का दिन था। लेकिन पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। ऐसे में उनकी इस घोषणा के बाद बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन आना शुरु हो गए हैं। बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग (Tanuj Garg) ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया- 'जाहिर है, व्यापक आर्थिक विनाश का कोई पता नहीं। बस सामान्य झूठ, दर्शन, निर्देश और उपदेश। शुक्र है इस बार हम बचकाने टास्क से बच गए।' तनुज गर्ग का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ठीक 10 बजे अपना संबोधन शुरु किया। पीएम ने अपने इस संबोधन में सात बातों में देश की जनता का साथ मांगा है।
1. घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की।
2. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
3. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन
4.आरोग्य मोबाइल एप को डाउनलोड करने को कहा
5. गरीबों की देख-रेख करने की अपील
6. उद्योगपति किसी को नौकरी से न निकालें
7. कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें।