25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब रणवीर सिंह ने बीच इंटरव्‍यू में दीपिका पादुकोण को किया KISS, एंकर ने टोका-ये यहां मत करो

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को रणवीर सिंह ने किया KISS कई स्टार्स एक इंटरव्‍यू में साथ नजर आए

less than 1 minute read
Google source verification
deep-ranveer.jpg

,,

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की शादी को अभी हाल ही में 1 साल पूरा हुआ है। लेकिन इनका रोमांस आज भी उतना ही कायम है जितना शादी के पहले था। वैसे रणवीर सिंह कई बार इंटरव्‍यू में कहा है कि वो इस बात पर इतनी खुशी महसूस करते हैं कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसी खूबसूरत लड़की उनकी पत्‍नी बनी हैं। लेकिन उनका ये प्‍यार एक इंटरव्‍यू के दौरान मुसीबत बन गया। उनके इस तरह की हरकतो को देख आखिरकार खुद शो की एंकर को ही कहना पड़ा, 'ये सब यहां मत करो।'

हाल ही में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana), मनोज वाजपेयी (Manoj Bhajpayee), साउथ के सुपरस्‍टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda), पार्वती तिरुवोतो (Parvathy Thiruvothu) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) एक इंटरव्‍यू में साथ नजर आए। इस इंटरव्‍यू में एक सवाल के जवाब में आलिया भट्ट कुछ बोल रही थीं। तभी दीपिका की तरफ देखते-देखते रणवीर ने उनके कंधे पर KISS कर दिया।
रणवीर की इस हरकत को देख तुरंत एंकर को कहना पड़ा, 'मैंने कहा था न, नो पीडीए ( पब्लिक डिसप्‍ले ऑफ अफेक्‍शन)।' इस पर दीपिका हंसने लगीं और आयुष्‍मान बीच में बोले, 'ये तो बहुत मुश्किल है।' इसके बाद सब हंसने लगे और आलिया की बात बीच में ही रुक गई। तो एंकर ने कहा, 'मैंने कहा न ये दोनों (दीपिका और रणवीर) सब को मुद्दे से भटका रहे हैं।'