26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर बाॅलीवुड में खुशी की लहर, शाहरुख से लेकर एआर रहमान ने किया स्वागत

बॉलीवुड सेलेब्स ने भी Wing Commander Abhinandan की वापसी पर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

2 min read
Google source verification
modi

Wing Commander Abhinandan

भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान आखिकार शुक्रवार रात को पाकिस्तान के कब्जे से सुरक्षित भारत लौट आए हैं। उनके देश लौटने की खबर से पूरे देश में खूशी की लहर सी दौड़ गई थी। जहां अभिनंदन के पाकिस्तान में फंसने की खबर से पूरा देश दुखी था और उनकी सलामती की दुआं कर रहा था। वहीं आब उनके लौटने पर हर तरफ एक खुशी का माहौल है। हर कोई अपने-अपने तरीके से उनका स्वागत कर है। वहीं बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी उनकी वापसी पर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा...

अनुपम खेर ने अभिनंदन की एक फोटो शेयर की। साथ ही उनकी बहादुरी को सलाम किया और एक कविता भी शेयर की।

एक्टर अर्जुन कपूर ने भी ट्वीट कर लिखा, 'हम आपकी वीरता को सलाम करते हैं और पूरा देश विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व करता है। वेलकम होम।'

रणवीर सिंह लिखते हैं, 'अभिनंदन आपकी वीरता सर आंखों पर, आप पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं' जय हिंद'


एक्टर अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत अपने बहादुर के मातृभूमि वापस लौटने पर स्वागत करने के लिए एकजुट हुआ। हमें अभिनंदन पर गर्व है। साथ ही हमारे चेहरे पर मुस्कान भी है। #WelcomeHomeAbhinandan!'

आॅकसर विजेता सिंगर ए आर रहमान ने लिखा, 'वेलकम होम अभिनंदन' साथ ही उन्होंने शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ के परिवार के लिए दुआएं मांगी।

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने लिखा, 'घर वापस आने से बेहतर कोई खुशी नहीं है, क्योंकि घर प्यार, उम्मीद और सपनों की जगह है। अभिनंदन की बहादुरी हमें मजबूत बनाती है। हम आपके सदा आभारी रहेंगे।'