26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति संग तलाक की खबरों के बीच सिंगर सुनिधि चौहान का वीडियो आया सामने, हो रह है खूब वायरल

बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान ( Sunidhi Chauhan ) का वीडियो आया सामने बेटे तेग सोनिक ( Tegh Sonik )संग गाने गाते हुए आई नज़र

less than 1 minute read
Google source verification
Singer Sunidhi Chauhan Shared Video With Her Son

Singer Sunidhi Chauhan Shared Video With Her Son

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ( Sunidhi Chauhan ) अपनी खूबसूरत आवाज़ के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं। लेकिन इन दिनों पति संग उनके तलाक ( Sunidhi Chauhan Divorce ) की खबरें जोरों पर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी निजी जिंदगी में कुछ ठीक ना होने की खबरें खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो अपने बेटे संग दिखाई दे रही हैं।

View this post on Instagram

Our first duet! #tegh

A post shared by Sunidhi Chauhan (@sunidhichauhan5) on

वीडियो में सुनिधि अपने बेटे तेग सोनिक ( Sunidhi Chauhan Tegh Sonik ) संग मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं। बेटे संग सुनिधि अपनी फिल्म का गाना गुनगुनाती दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके बेटे तेग भी भी उनके साथ जमकर सुर लगा रहे हैं। वीडियो में दोनों एक-दूसरे संग खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। वैसे बता दें ये वीडियो लेटेस्ट नहीं है। सुनिधि ने कुछ समय पहले इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। वायरल हो रही इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

बता दें सुनिधि ने हितेश सोनिक संग शादी ( Sunidhi Chauhan Husband Hitesh Sonik ) की है। इनकी शादी को लगभग 8 साल हो चुके हैं। शादी के टूटने की खबरों पर पहले ही हितेश का रिएक्शन आ चुका है। जिसमें उन्होंने इन सभी खबरों को बेबुनियाद बताया है। वैसै अभी तक इस बात पर सुनिधि की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।