22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कृष्ण जन्माष्टमी को बॉलीवुड के इन गानों के साथ बनाइए खास

नए दौर के संगीत में भी कृष्ण आधारित गानों का क्रेज जारी है।

3 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Sep 01, 2018

Krishna Songs

Krishna Songs

बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में बनाई जाती रही हैं और इनके गीत संगीत आपके जीवन में रस घोलने का काम करते हैं। ये गीत संगीत तब और भी खास बन जाते हैं जब ये किसी रिश्ते और त्योहारों से जुड़े हों। श्री कृष्ण जन्माष्टमी जल्द ही आने वाली है। इसके लिए तैयारियां जोरशोर के साथ चल रही हैं। श्री कृष्ण को संगीत का भी प्रतीक माना जाता है। वह एक बांसूरी वादक भी थे, जिसके सुरों से गोपियां उनके पास खिंची चली आती थीं। तो ऐसे में बॉलीवुड के इन गानों के साथ आप इस जन्माष्टमी को खास बनाइए।

'मच गया शोर सारी नगरी रे...'

किशोर कुमार की जोशीली आवाज में अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया गाना 'मच गया शोर सारी नगरी रे...' उस दौर का बेहद खूबसूरत गीत है। इसे झुग्गी बस्ती के सेट पर फिल्माया गया था। इस गाने में जन्माष्टमी के दिन दही हांडी फोड़ने की परंपरा को दिखाया गया है।

'राधा कैसे ना जले...'

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में से एक आमिर खान और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'लगान' है। इस फिल्म का गीत था 'मधुवन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले, राधा कैसे ना जले...’ जो कि काफी खूबसूरत गीत था। इसे दर्शक आज भी बहुत पसंद करते हैं और अगर कहीं जन्माष्टमी के दिन बज जाए तो इसका आलम ही कुछ और होता है। इस गाने को आशा भोंसले ने गाया था और उनका साथ उदित नारायण ने दिया था।

'मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया...'
फिल्म 'हम साथ साथ हैं' का फैंस का पसंदीदा और कन्हैया पर आधारित गीत 'मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया...' है। इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति, अनुराधा पौडवाल और अलका याज्ञनिक ने अपनी आवाज दी थी।

'चांदी की डाल पर सोने का मोर...'
फिल्म 'हैलो ब्रदर' का जबरदस्त डांस नंबर 'चांदी की डाल पर सोने का मोर...' था, जिसमें जन्माष्टमी के दिन दही हांडी फोड़ने की परंपरा को दिखाया गया था। यह गाना सलमान खान और रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया था।

'गो गो गो गोविंदा...'
नए दौर के संगीत में भी कृष्ण आधारित गानों का क्रेज जारी है। अब इस गाने को ही ले लीजिए। सिंगर, एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया का हाई वोल्टेज गाना 'गो गो गो गोविंदा...' है। इसे सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया है जिसमें उनका अंदाज हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देता है।