scriptBollywood star great singer too sung songs from anil kapoor tosonakshi | बॉलीवुड के इन स्टार्स ने दमदार एक्टिंग के साथ शानदार गानों से लूटा फैंस का दिल, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर Anil Kapoor तक गा चुके हैं गाने | Patrika News

बॉलीवुड के इन स्टार्स ने दमदार एक्टिंग के साथ शानदार गानों से लूटा फैंस का दिल, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर Anil Kapoor तक गा चुके हैं गाने

locationनई दिल्लीPublished: Jul 21, 2021 06:35:00 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग से जाना जाता है। और इसी के बीच यदि वो गाने के हुनर में भी माहिर हो तो मल्टी टेलेंटेड बन जाता है। बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे हैं जिनकी एक्टिंग भी दमदार है और आवाज भी, इन सितारों नें फिल्मों में अपने गाने को खुद भी गाया है।

Bollywood star great singer
Bollywood star great singer

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर कलाकार अपने खास हुनर से पहचाना जाता है। जिसमें कोई एक्टिंग के साथ डांस में माहिर होता है तो कोई स्टंटबाजी में कमाल कर जाता है। लोकिन कुछ स्टार ऐसे हैं जो केवल एक्टिंग के साथ साथ सिंगिंग में भी परफेक्ट हैं। बहुत से एक्टर ऐसे हैं जिनके बारे में शायद ही कोई जानता है वेअपनी फिल्मों में खुद के लिए गा भी चुके हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.