नई दिल्लीPublished: Jul 21, 2021 06:35:00 pm
Pratibha Tripathi
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग से जाना जाता है। और इसी के बीच यदि वो गाने के हुनर में भी माहिर हो तो मल्टी टेलेंटेड बन जाता है। बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे हैं जिनकी एक्टिंग भी दमदार है और आवाज भी, इन सितारों नें फिल्मों में अपने गाने को खुद भी गाया है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर कलाकार अपने खास हुनर से पहचाना जाता है। जिसमें कोई एक्टिंग के साथ डांस में माहिर होता है तो कोई स्टंटबाजी में कमाल कर जाता है। लोकिन कुछ स्टार ऐसे हैं जो केवल एक्टिंग के साथ साथ सिंगिंग में भी परफेक्ट हैं। बहुत से एक्टर ऐसे हैं जिनके बारे में शायद ही कोई जानता है वेअपनी फिल्मों में खुद के लिए गा भी चुके हैं।