22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड स्टार्स की इन तस्वीरों को देख पीट लेंगे माथा, बस यहीं कहेंगे- ये क्या पोज है भई?

Bollywood Stars Funny Photoshoot: बॉलीवुड के सितारों की कुछ ऐसी तस्वीरों जिनको आज देखेंगे तो वो खुद भी सिर पकड़ लेंगे।

2 min read
Google source verification
photo_kajol_rekha.jpg

फिल्मी सितारों के कुछ ऐसे ही फोटोशूट हैं, जिनको वो आज देखें तो शायद खुद भी कहें कि ये क्या फैशन है। ऐसा ही एक फोटोशूट 1996 में काजोल और रेखा ने एक मैगजीन के लिए कराया था। मैगजीन के कवर पर जो तस्वीर थी, उसने सबको चौंका दिया था। बॉलीवुड की उस वक्त की दो बड़ी एक्ट्रेस इस तस्वीर में एक ही स्वेटर में दिखीं थीं।

photo_govindajuhi.jpg

इस तस्वीर में गोविंदा और जूही चावला ने चमकदार रैपराउंड के अलावा कुछ नहीं पहना है। दोनों एक्टर्स की ड्रेस की वजह से ये फोटोशूट काफी चर्चा में रहा था।

photo_akshay_karishma.jpg

करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे कामयाब एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। उनका अक्षय खन्ना के साथ ये फोटोशूट आज भी चौंकाता है। इस तस्वीर को देखकर समझ सकते हैं कि इसमें क्या अजीब है।

photo_akshay.jpg

अक्षय कुमार ने फिल्मफेयर के लिए ये फोटोशूट कराया था। जिसमें शर्टलैस अक्षय तीरों से घायल दिख रहे हैं।

photo_shakti_kapoor.jpg

शक्ति कपूर की ये ड्रेस उनके पूरे फोटोशूट को मजेदार बनाने के लिए काफी है। इस तरह सोफे पर लेटकर किसी अभिनेता का अंग प्रदर्शन शायद ही किसी ने देखा हो।

photo_jacky_zeenat.jpg

दिग्गज एक्टर जीनत अमान और जैकी श्रॉफ ने साल 1984 में एक पत्रिका के लिए फोटोशूट कराया था। एक तस्वीर में जैकी श्रॉफ और जीनत अमान लिपलॉक करते दिखे थे। जिसने इसे विवादास्पद बना दिया था।

photo_bizzatre.jpg

इस फोटोशूट में ये क्या पोज है, ये समझना मुश्किल है। इसे देखकर यही पूछा जा सकता है कि ये दोनों करना क्या चाह रहे हैं।