12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DHADAK SPECIAL REVIEW: फिल्म धड़क को देख बॅालीवुड एक्टर्स ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट, ट्विटर पर दी बधाई

ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मोस्ट अवेटिड फिल्म 'धड़क' आज रिलीज हो चुकी है। बता दें हाल में बॅालीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ने फिल्म पर रिव्यू दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 20, 2018

bollywood stars reaction dhadak movie review on twitter

bollywood stars reaction dhadak movie review on twitter

बॅालीवुड स्टार्स ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मोस्ट अवेटिड फिल्म 'धड़क' आज रिलीज हो चुकी है। कल रात इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रथी गई और अब इसपर स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। बता दें हाल में बॅालीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ने फिल्म पर रिव्यू दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपने रिएक्शन दिए हैं तो आइए देखते हैं फिल्म स्टार्स को कितनी पसंद आई है।

अनिल कपूर

जाह्नवी कपूर के चाचा एक्टर अनिल कपूर ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया, 'मैंने कल रात धड़क देखी और इसे देखने के बाद सिर्फ ये ही कह सकता हूं कि ईशान और जाह्नवी अपने आप में स्टार हैं! उनकी मासूमियत और प्यार आपका दिल चुराने वाली हैं।'

नसीरुद्दीन शाह ने डायरेक्टर संग की थी मारपीट, फिल्म हो गई थी ठप्प! जानें उनके बारे में और कई दिलचस्प बातें

सोनम कपूर

अभिनेत्री सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या शानदार डेब्यू है। जाह्नवी कपूर मुझे तुम पे गर्व है। शशांक खेतान जबरदस्त काम किया है।'

जब कैमरामेन से कैमरा छीन जाह्नवी करने लगी ईशान संग मस्ती, क्यूट तस्वीरें आई सामने

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया, 'धड़क बेहद खूबसूरत और इंटेंस फिल्म है। करण जौहर, शशांक खेतान, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर सभी ने बेहद उमदा काम किया है। मुझे भरोसा है कि तुम अपने काम से सभी का दिल जीत लोगे। इस बड़ी फिल्म के लिए मेरी ओर से सभी को ढेरों शुभकामनाएं।'

OMG! धड़क की रिलीजिंग से पहले फिल्म का ये खास सीन हुआ LEAK! मां को याद कर फूट-फूटकर रो रही जाह्नवी

अर्जुन कपूर

जाह्नवी कपूर के भाई अर्जुन कपूर ने ट्वीट किया, 'ये फिल्म आज रिलीज हो रही है। शशांक खेतान ने इस लव स्टोरी के साथ दिल को छू लेने वाला काम किया है... उन्होंने इन दोनों को काफी अच्छे तरीके से काम कराया है। ईशान तुमने किरदार में जान डाल दी और जाह्नवी तुमे देखने के बाद मेरे पास शब्द नहीं हैं, मुझे तुम पर गर्व है।'

वरुण धवन

वरुण धवन ने ट्वीट किया, 'धड़क में शशांक खेतान बेहद अच्छा काम किया है। फिल्म में ईशान और जाह्नवी बेहद जबरदस्त हैं। ये एक ऐसी फिल्म है जो सभी का दिल छूने वाली है साथ ही बेहद खास मैसेज भी समाज को देगी। इस फिल्म को थिएटर में देखिए। शशांक मैं तुम्हारी सफलता से बेहद खुश हूं लेकिन उससे भी ज्यादा इस बात से कि तुम बदले नहीं वही इंसान हो।'

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया ने ट्वीट किया, 'कल रात मैंने धड़क देखी। मैं काफी सारी भावनाओं के साथ भर गई। ईशान और जाह्नवी बेहद शानदार हैं। उन्होंने एक भी बीट पर खराब काम नहीं किया है। एक्टिंग से लेकर डांस तक दोनों ने हर चीज को पर्दे पर बखूबी उकेरा है। करण जौहर सिर्फ तुम ही कर सकते हो।'