8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस फिल्म के लिए करीना, एश्वर्या राय, शाहरुख खान समेत इन स्टार्स ने तोड़ा अपना No Kissing रूल

ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत नो क‍िस‍िंग पॉल‍िसी के साथ की थी। लेकिन 2006 में उन्‍होंने धूम 2 के लिए अपना ये रूल तोड़ दिया

2 min read
Google source verification
Bollywood stars who break their no kissing onscreen policy

Bollywood stars

नई दिल्ली: Bollywood stars who break their no kissing onscreen policy: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत नो किसिंग (No Kissing) रूल के साथ की थी। लेकिन बाद में एक फिल्म के लिए अपना नो किसिंग रूल तोड़ दिया। ऐसे में आज हम आपको उन्हीं बड़े स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो अपने नो किसिंग रूल को फॉलों नहीं कर पाए। आइये जानते हैं ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स के बारे में।

ऐश्वर्या राय बच्चन- ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत नो क‍िस‍िंग पॉल‍िसी के साथ की थी। लेकिन 2006 में उन्‍होंने धूम 2 के लिए अपना ये रूल तोड़ दिया और फिल्म में रितिक रोशन के साथ जोरदार लिप लॉक सीन दिया। इसके बाद ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन पर उनका क‍िस सीन सुर्ख‍ियों में रहा था।

शाहरुख खान- शाहरुख खान ने अपनी नो क‍िस पॉल‍िसी को 'जब तक है जान' के ल‍िए तोड़ा था। फ‍िल्‍म में शाहरुख और कैटरीना कैफ का जोरदार क‍िस सीन था। शाहरुख खान ने एक बयान में कहा था क‍ि वह यश चोपड़ा जैसे डायरेक्‍टर को इंकार नहीं कर सकते थे।

अजय देवगन- अजय देवगन ने 25 साल के अपने करियर में क‍िस सीन नहीं द‍िया था। लेक‍िन इस पॉल‍िसी को उन्‍होंने अपने प्रोडक्‍शन हाउस की फ‍िल्‍म 'श‍िवाय' के ल‍िए तोड़ दिया। हालांक‍ि अजय का कहना है क‍ि उन्‍होंने कभी ये ल‍िख‍ित में नहीं रखा क‍ि वो क‍िस सीन नहीं करेंगे। बस ऐसी स‍िचुएशन ही नहीं आई।

यह भी पढ़ें: इस भयानक हादसे ने रवीना टंडन को बना दिया 'मोहरा' में अक्षय की हीरोइन, वरना नजर आती ये एक्ट्रेस

करीना कपूर खान- करीना ने सैफ से शादी के बाद अपने कॉन्‍ट्रैक्‍ट क्‍लॉज में नो क‍िस सीन को जोड़ा था। हालांक‍ि उससे पहले वह कई क‍िस सीन को लेकर चर्चा में रही थीं। 2016 में की एंड का के ल‍िए करीना ने शादी के बाद की अपनी पॉलसी को बदला और अर्जुन कपूर के साथ जोरदार क‍िस सीन द‍िए थे।

सैफ अली खान- करीना कपूर के साथ शादी करने के बाद सैफ अली खान ने भी नो ऑनस्क्रीन किसिंग पॉलिसी अपना ली थी। लेकिन इस पॉलिसी पर वह ज्यादा दिन तक कायम नहीं रह पाए। उन्‍होंने पर्दे पर कंगना रनौत के साथ क‍िस सीन देकर अपना रूल तोड़ लिया।

यह भी पढ़ें: रीयल लाइफ में चेन स्‍मोकर हैं बॉलीवुड की ये एक्‍ट्रेसेस !