16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असल जिंदगी में भूत और आत्मा से जुड़े डरावने वाकये का सामना कर चुके हैं बॉलीवुड के ये स्टार

ऐसे ही कई बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने अपनी असल जिंदगी में भूत या आत्मा से जुड़े डरावने वाकये का ऐहसास किया है। इस बारे में उन्होंने खुद अपनी स्टोरी बताई थी, जिसे आज हम आपको बता रहे हैं।

3 min read
Google source verification
Bollywood stars who experienced scary things in real life

File Photo

नई दिल्ली: Bollywood stars experienced scary things: बॉलीवुड में भूतों पर कई हिट फिल्में बन चुकीं हैं, जिन्हें आपने भी जरूर देखा होगा। आमतौर पर जैसे कुछ लोग भूतों पर विश्वास करते हैं और कुछ नहीं। वैसे ही कुछ लोगों को आत्मा या भूत के मौजूद होने का अहसास होता हैं और सभी को नहीं। ऐसे ही कई बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने अपनी असल जिंदगी में भूत या आत्मा से जुड़े डरावने वाकये का ऐहसास किया है। इस बारे में उन्होंने खुद अपनी स्टोरी बताई थी, जिसे आज हम आपको बता रहे हैं।

वरुण धवन

वरुण धवन ने भी अपनी जिंदगी में भूतों का एहसास किया है। एक बार वरुण अपनी फिल्म एबीसीडी2 की शूटिंग लॉस वेगास में कर रहे थे। वहां जिस होटल में वो शूट कर रहे थे, उसमें देर रात गाने की आवाज सुनाई दी थी और उनके कमरे के दरवाजे अपने आप खुलने और बंद होने लगे थे।

गोविंदा

कॉमेडी किंग गोविंदा एक फिल्म की शूटिंग के लिए हिल स्टेशन के एक होटल में रूके थे। वहां उन्हें ऐसा लगा कि जैसे कोई औरत उनके पास बैठी हुई है, लेकिन जैसे ही उन्होने लाइट जलाई वो गायब हो गई।

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने कई डरावनी फिल्मों में एक्टिंग की है। असल जिंदगी में भी वो भूतों से सामना कर चुके है। जब इमरान माथेरान में थे तब उनके साथ अजीब घटना घटी थी। वहां होटल में उन्हें तेज-तेज कदमों की आहट और किसी के चीखने की आवाज सुनाई देती थी।

सोहा अली खान

सोहा अली खान ने भी डरावनी गतिविधियों क महसूस किया है। फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स की शूटिंग के दौरान किया सोहा को किसी के चिल्लाने की अजीब आवाजें सुनी थीं, जो की खाली कमरों से आ रही थीं।

सनी लियोन

सनी लियोन एक बार राजस्थान में शूटिंग कर रही थी। उस दौरान रात में होटल के कमरे में उन्हें महसूस किया जैसे किसी ने उन्हें पकड़ा हुआ हो। जब ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ तो वो जोर से चिल्लाने लगी थीं।

अलाया फर्नीचरवाला

पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो न्यूयोर्क में रहकर पढाई कर रही थीं, उस दौरान मुझे कमरे में आधी रात को चलने की तेज आवाजें सुनाई देती थी। इतना ही नहीं कई बार तो बाथरूम का शॉवर भी अपने आप चलने लगता था। इसके अलावा कमरे में मेरे साथ कई डराने वाली चीजें हुईं थीं।

बिपाशा बसु

बिपाशा बसु जहां कई हांटेड मूवी में नजर आ चुकी हैं. वहीं, असल जिंदगी में भी भूतों का एहसास किया है। जब बिपाशा बसु फिल्म 'राज' की शूटिंग कर रही थीं। उस दौरान एक हांटेड होटल में उन्हें कुछ अजीबो-गरीब चीजें होते हुए नजर आईं थीं।