scriptbollywood stars who injured during shooting | शूटिंग के दौरान इन 6 सितारों को लगी भंयकर चोट, कोई जल गया तो किसी की जान जाते-जाते बची | Patrika News

शूटिंग के दौरान इन 6 सितारों को लगी भंयकर चोट, कोई जल गया तो किसी की जान जाते-जाते बची

locationनई दिल्लीPublished: Aug 28, 2021 12:51:51 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो चुके हैं। इनमें किसी का हाथ टूटा, तो कोई सिर पर ब्लड क्लॉट का शिकार हुआ है, इसके अलावा किसी का पैर टूटा है तो कोई जल चुका है।

bollywood stars who injured during shooting
bollywood stars who injured during shooting

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फिल्‍मों में स्टंट के साथ मारधाड़ के सीन फिल्माए जाते हैं, जिसे लोग बड़ी शिद्दत से इन दृश्यों को देखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह के शूट के दौरान एक्टर जान हथेली पर रखकर शूटिंग करते हैं। किसी भी खतरनाक स्‍टंट सीन को शूट करने के दौरान एक्‍टर्स को पूरी तरह सेफ रखने के लिए कई तरह की व्यवस्थाए तो की जाती हैं लेकिन इसके बाद भी वो कभी-कभी ऐसे हादसे का शिकार हो जाते हैं जो उनके लिए एक बड़ी मुसीबत बन जाती है। इंडस्‍ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो चुके हैं। इनमें किसी का हाथ टूटा, तो कोई सिर पर एक ब्लड क्लॉट का शिकार हुआ है इसके अलावा किसी का पैर टूटा है और कोई जल चुका है। फिल्‍म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ के घायल होने का किस्‍सा लगभग सभी को पता होगा। आइये आपको बॉलीवुड के उन 6 सितारों के बारे में बताते हैं, जो हाल के दिनों में शूटिंग के दौरान घायल हुए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.