18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence Day 2021:पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम, सेलेब्स ने दी सभी को बधाई

आज देश की 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड की हस्तियों ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाए दी हैं।

2 min read
Google source verification
Independence Day 2021

Independence Day 2021

नई दिल्ली। आज पूरा भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां ट्वीट के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।वही दूसरी ओर आजादी के इस जश्न में बॉलीवुड हस्तियां भी डूब गई हैं। बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपने सभी चेहेते सोशल फैंस को सोशल मीडिया के जरिए विश किया है। इस पावन अवसर पर सितारों का अलग अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।

अमिताभ बच्चन

15 अगस्त के इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में बधाई दी है। सोशल मीडिया में उन्होंने अपनी एक प्यारी से तस्वीर शेयरकरते हुए खुद को देश प्रेमी बताया है। इंस्टग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में एक संदेश भी लिखा है।

तापसी पन्नू दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना

अमिताभ के अलावा कई सितारों ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर तिरंगा लहराते हुए का एक वीड‍ियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा '75 साल जवान! हम होंगे कामयाब से सारे जहां से अच्छा तक...मेरे खूबसूरत देश और दृश देशवास‍ियों के लिए मेरी शुभकामनाएं'।

स्वरा ने दिया संदेश

स्वरा भास्कर ने लिखा 'हैप्पी बर्थडे #India उम्मीद है आपके बच्चे अपनी और दूसरों की आजादी का महत्व समझें...आशा करती हूं कि हमें ये सीख मिले कि सबसे बड़ी आजादी नफरत और डर से होती है।'

निम्रत कौर ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

निम्रत कौर ने भारत के अलावा दूर देश में रहने वाले लोगों को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ''जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी।''

नेहा कक्कड़ ने भी अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है।

मनोज बाजपेयी ने भी दी शुभकामनाएं

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया है। मनोज बाजपेयी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।'