scriptbollywood superstars face financial issues got bankrupt | शाहरुख खान से लेकर राजेश खन्ना तक जब इन सुपरस्टार्स की जेब हो गई थी खाली, जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी... | Patrika News

शाहरुख खान से लेकर राजेश खन्ना तक जब इन सुपरस्टार्स की जेब हो गई थी खाली, जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी...

Published: Nov 21, 2022 01:02:18 pm

Submitted by:

Riya Jain

बॉलीवुड में भी कई बड़े ऐसे सुपरस्टार्स है जब वह पूरी तरह से कंगाल हो गए थे। कई सितारों को अपनी प्रॉपर्टी तक बेचनी पड़ी, तो वहीं कुछ लोगों ने अपने दोस्तों से मदद ली। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट।

amittt.jpg

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार्स आज भले ही फेम की जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन एक वक्त था जब इन स्टार्स के पास फेम तो था लेकिन पैसा नहीं था। इस इंडस्ट्री में बड़े-बड़े सितारों के तारे कब गर्दिश में आ जाए इसका अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है। बॉलीवुड में भी कई बड़े ऐसे सुपरस्टार्स है जब वह पूरी तरह से कंगाल हो गए थे। कई सितारों को अपनी प्रॉपर्टी तक बेचनी पड़ी, तो वहीं कुछ लोगों ने अपने दोस्तों से मदद ली। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.