नई दिल्लीPublished: Apr 17, 2021 12:08:48 pm
Shweta Dhobhal
फिल्म 'दोस्ताना 2' से एक्टर कार्तिक आर्यन को बाहर निकलाने के बाद से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं आज हम आपको बताएंगे कि कार्तिक ही नहीं बल्कि इससे पहले भी कई स्टार्स को भी फिल्मों से निकाला जा चुका या तो फिर उन्होंने खुद ही फिल्म को बाय-बाय कह दिया है।
नई दिल्ली। एक्टर कार्तिक आर्यन को फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर निकाल दिया है। यह खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल चुकी है। खास बता यह है कि ये फिल्म धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही है यानी कि इसके निर्देशक करण जौहर हैं। ऐसे में कार्तिक आर्यन को फिल्म से बाहर निकालने पर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हो रहा है। सभी कार्तिक आर्यन को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं खबरों के मुताबिक करण और कार्तिक ने सोशल मीडिया से भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारें में बताने जा रहे हैं। जिन्हें यूं ही रातोंरात बड़ी फिल्मों से निकाल दिया गया। जिसमें कई बड़ी वजह सामने आई।