script

अगले साल क्रिकेटर बन मैदान में उतरेंगे ये 4 मशहूर सितारे, तापसी से लेकर रणवीर का नाम शामिल

locationमुंबईPublished: Dec 04, 2019 02:25:39 pm

Submitted by:

Riya Jain

2020 में खेल पर आधारित कई फिल्में आ रही हैं, जिनमें क्रिकेटर्स की कहानी पर कई बायोपिक और फिल्में बनने वाली हैं। इनमें कपिल देव से लेकर मिताली राज तक जैसे बड़े क्रिकेटर्स की बायोपिक शामिल है। तो आइए देखते हैं इन फिल्मों की लिस्ट।

अगले साल क्रिकेटर बन मैदान में उतरेंगे ये 4 मशहूर सितारे, तापसी से लेकर रणवीर का नाम शामिल

अगले साल क्रिकेटर बन मैदान में उतरेंगे ये 4 मशहूर सितारे, तापसी से लेकर रणवीर का नाम शामिल

बॅालीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों से पीरियड ड्रामा और बायोपिक का दौर चला आ रहा है। इस तरह की कई फिल्में आईं और बॅाक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। अगला साल भी एक नया ट्रेंड लेकर आ रहा है। 2020 में खेल पर आधारित कई फिल्में आ रही हैं, जिनमें क्रिकेटर्स की कहानी पर कई बायोपिक और फिल्में बनने वाली हैं। इनमें कपिल देव से लेकर मिताली राज तक जैसे बड़े क्रिकेटर्स की बायोपिक शामिल है। तो आइए देखते हैं इन फिल्मों की लिस्ट।

अगले साल क्रिकेटर बन मैदान में उतरेंगे ये 4 मशहूर सितारे, तापसी से लेकर रणवीर का नाम शामिल
राजकुमार हिरानी की दो फिल्में

मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ( Rajkumar Hirani ) क्रिकेट पर आधारित दो फिल्में लेकर आ रहे हैं। इनमें से एक लेजेंड्री क्रिकेटर लाला अमरनाथ की बायोपिक होगी जिसकी कहानी पीयुष गुप्ता और नीरज सिंह ने लिखी है। वहीं दूसरी फिल्म क्रिकेट खेल पर ही आधारित फिल्म होगी। इसकी स्क्रिप्ट पर मशहूर स्क्रिप्ट राइटर अभिजत जोशी ने काम करना शुरू कर दिया है।
अगले साल क्रिकेटर बन मैदान में उतरेंगे ये 4 मशहूर सितारे, तापसी से लेकर रणवीर का नाम शामिल

83
रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) स्टारर फिल्म ’83’ क्रिकेटर कपिल देव सिंह की बायोपिक है। इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। रणवीर के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म लगभग 125 करोड़ के बजट में बनने वाली है। फिल्म 10 अप्रेल, 2020 को रिलीज होगी।

 jersey

‘जर्सी’ ( jersey )

शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) तमिल फिल्म ‘जर्सी’ ( jersey ) के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। यह एक क्रिकेटर की कहानी पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन गौतम टिन्नानुरी करेंगे। शाहिद संग फिल्म में एक्ट्रेस मृणाल लीड किरदार में होंगी। शाहिद ने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए क्रिकेट कोचिंग भी शुरू कर दी है।गौरतलब है कि इस फिल्म को अल्लू अरविंद, अमन गिल और दिल राजू मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह अगले साल 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

shabaash mithu

शाबाश मिथु ( shabaash mithu u )

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली दोराई राज के जन्मदिन के मौके पर उनकी बायोपिक ‘शाबाश मिथु’ का ऐलान किया है। इस फिल्म में तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) , मिताली का किरदार अदा करेंगी। फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया करेंगे। हाल ही तापसी ने फिल्म की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे कैप्टन मिताली राज, इस जन्मदिन मुझे नहीं पता मैं आपको क्या गिफ्ट दे सकती हूं, लेकिन एक वादा मैं आपसे करती हूं कि पर्दे पर आप मेरे रूप में खुद को देखकर गर्व महसूस करेंगी । #शाबाश मिथु।

खेल पर आधारित अन्य फिल्में

क्रिकेट पर आधारित फिल्मों के अलावा अगले साल कई और खेल पर बेस्ड फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें अजय देवगन ( Ajay Devgan ) स्टारर ‘मैदान’ ( Maidan ) , साइना नेहवाल ( saina nehwal ) की बायोपिक, कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) स्टारर फिल्म ‘पंगा’ ( panga ) और तापसी पन्नू स्टारर ‘रश्मि रॅाकेट’ ( rashmi rocket ) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो