17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बम डिगी डिगी’ गर्ल Sakshi Malik ने की बायफ्रेंड संग सगाई, आंखों पर पट्टी बांधे आई रिंग पहनने

एक्ट्रेस साक्षी मलिक ( Sakshi Malik ) ने लिखा,' एक दिन यूं ही उसने मुझसे कहा कि चलो प्रॉमिस रिंग्स एक्सचेंज करते हैं। और मुझे ये आईडिया वाकई बहुत पसंद आया। लेकिन मुझे यह पता नहीं था कि ये ऐसा शानदार होगा। ये सबसे प्यारा सरप्राइज था। ये दिन पूरी तरह जादुई था और मुझे बहुत स्पेशल महसूस हुआ।'

2 min read
Google source verification
'बम डिगी डिगी' गर्ल Sakshi Malik ने की बायफ्रेंड संग सगाई, आंखों पर पट्टी बांधे आई रिंग पहनने

'बम डिगी डिगी' गर्ल Sakshi Malik ने की बायफ्रेंड संग सगाई, आंखों पर पट्टी बांधे आई रिंग पहनने

मुंबई। फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ( Sonu Ke Titu Ki Sweety ) के हिट सॉन्ग 'बम डिग्गी डिग्गी...' ( Bom Diggy Diggy Song ) से युवा दिलों को धड़काने वाली एक्ट्रेस साक्षी मलिक ( Sakshi Malik ) ने अपने बॉयफ्रेंड संतुल कटहरा ( Santul Katahra ) से सगाई कर ली हैं। अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी सुनाते हुए सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत पल की फोटोज शेयर की हैं। कई सारी फोटोज में साक्षी और संतुल काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस मौके पर प्रॉमिस रिंग ( Promise Ring ) भी एक्सचेंज की गई।

एक फोटो के कैप्शन में साक्षी लिखा,' एक दिन यूं ही उसने मुझसे कहा कि चलो प्रॉमिस रिंग्स एक्सचेंज करते हैं। और मुझे ये आईडिया वाकई बहुत पसंद आया। लेकिन मुझे यह पता नहीं था कि ये ऐसा शानदार होगा। ये सबसे प्यारा सरप्राइज था। ये दिन पूरी तरह जादुई था और मुझे बहुत स्पेशल महसूस हुआ। मुझे हमेशा राजकुमारी की तरह ट्रीट करने के लिए शुक्रिया। हमेशा मेरी तरफ रहने के लिए कृतज्ञ हूं।'

इसके अलावा साक्षी ने वे तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें वह प्रपोज किए जाने के बाद खुशी का इजहार करती देखी जा सकती हैं। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा,'सबसे खुश लड़की।' सबतुल ने भी इसी तरह की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा,'और उसने हां बोल दिया।' इससे पहले संतुल ने साक्षी को उसके जन्मदिन को दुबई में मना कर सरप्राइज दिया था। इसके अलावा संतुल ने अपनी एक पोस्ट में बताया कि कैसे पहली बार वह साक्षी से दिल्ली में मिले और प्यार का इजहार किया। साक्षी ने भी अपने प्यार और रिलेशन को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी भावनाएं शेयर की हैं।

साक्षी ने लिखा,'यह सच है कि आपको सच्चा प्यार बहुत ही बिना सोचे समझे तरीके से मिलता है। जब मैं पहली बार संतुल से मिली, तो सोचा भी नहीं था कि मैं उससे सबसे खूबसूरत रिश्ता बना लूंगी। यह दिल्ली की ठंड वाली सुबह की बात है, वह मुझे ड्राइव के लिए लेने आया। हमें उसके एक शूट के लिए शिमला जाना था। मैं नई थी और नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है। हम इस शूट के बाद धीरे-धीरे दोस्त बन गए और घंटों बातें करने लगे। हालांकि मैंने अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरती। मैंने देखा कि वह कितना साफ दिल का बंदा है। उसने सही में सारे टेस्ट पास कर लिए और ये विश्वास दिलाया कि यह सुंदर और ताकत देने वाला रिश्ता है। तब से हमने बहुत लम्बा रास्ता तय किया है।'