Bombay High Court On Kangana Ranaut Office Breaking
नई दिल्ली। बीएमसी द्वारा एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) के मुंबई ऑफिस तोड़ने पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट का फैसला एक्ट्रेस का हक में आया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि बीएमसी ने गलत नीयत के साथ यह एक्शन लिया था। वहीं इसी के साथ अब बीएमसी को एक्ट्रेस को मुआवाज़ा देना होगा। यह खबर मिलते ही कंगना ने ट्वीट कर कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है।
हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कुछ समय पहले महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कुछ बातें कही थीं। जिसके बाद बीएमसी ने कुछ ही पलों में एक्ट्रेस के ऑफिस पर हमला कर दिया था। जिसके बाद कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में बीएमसी के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने मुआवजे की मांग की थी। इस पूरे मामले पर अब कोर्ट ने फैसला सुनाया है और गलत इरादे के साथ कंगना का ऑफिस तोड़ने की बात कही है। कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाते हुए कहा कि यह नागरिकों के अधिकार के बिल्कुल खिलाफ है।
फैसले पर कंगना ने जताई खुशी
बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद कंगना ने ट्वीट कर खुशी जताई है। कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जब भी कोई सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है तो वह जीत उस इंसान की ही नहीं होती, बल्कि लोकतंत्र की होती है। कंगना ने अपने ट्वीट में उन तमाम लोगों का शुक्रिया किया है। जिन्होंने उनका समर्थन किया था। आपको बताते चलें कि कोर्ट नुकसान का अनुमान लगाकर मुआवजे की धनराशि तय करेगी। कंगना ने 2 करोड़ के मुआवजे की मांग की थी।
Published on:
27 Nov 2020 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
