8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉम्बे हाई कोर्ट ने की Sushant Singh Rajput की तारीफ करते हुए बताया उन्हें नेक इंसान, कहा- ‘चेहरे से लगते थे मासूम’

बॉम्बे हाईकोर्ट ( Bombay Highcourt ) ने की सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की तारीफ जस्टिस एस एस शिंदे ( Justice S.S Sinde ) ने तारीफ करते हुए सुशांत को बताया अच्छा इंसान रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) ने लगाया है सुशांत की बहनों पर धोखाधड़ी का आरोप

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 08, 2021

Bombay High Court Praised Sushant Singh Rajput

Bombay High Court Praised Sushant Singh Rajput

नई दिल्ली। काफी लंबे समय से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) केस पर सबकी नज़रें अटकी हुई हैं। इस बीच रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) द्वारा सुशांत की बहनों पर दर्ज कराई गई एफआईआर को रद्दे कराने के फैसले को न्यायमूर्ति एस एस शिंदे ( Justice S.S Sinde ) और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक ( Justice MS Karnika ) की पीठ ने सुरक्षित रखा है। प्रियंका और मीतू पर सुशांत के मेडिकल पर्चे से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। जिसे खारिज करने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें- 'बेखुदी' गाने पर झूमती नज़र आई सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड Ankita Lokhande, फैंस ने की बायकॉट की मांग

जस्टिस ने फैसला सुनाने से पहले इस मामले में जस्टिस एस एस शिंदे ने सुशांत के काम की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि "मामला चाहे कुछ भी हो। सुशांत को देखकर कोई भी इंसान यह जरूर कहेगा कि वह एक मासूम, सीधे और नेक इंसान हैं। उनकी फिल्म एमएस धोनी ( MS.Dhoni ) को अधिकतर लोगों ने पसंद किया।" गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत अपने मुंबई आवास में मृत पाए गए थे। जिसके बाद से उनकी मौत को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगाने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं Shilpa Shirodkar, फोटो शेयर कर दी जानकारी

वकील विकास सिंह का आया बयान

वहीं इस पूरे मामले में सुशांत की फैमिली के वकील विकास सिंह ( Sushant Lawyer Vikas Singh ) का बयान भी सामने आया है। वकील विकास सिंह का कहना है कि "रिया ने जो एफआईआर की है। वह एक काउंटर केस था। क्योंकि इस वक्त खुद रिया सीबीआई की जांच के घेरे में हैं। रिया पहले ही कई तरह की कहानियां बता चुकी हैं।" आपको बता दें रिया ने यह बात काबूल कर ली है कि उन्होंने सुशांत को ब्लॉक किया था और शायद वह उनकी परेशानी की वजह भी हो सकती हैं।