22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंदर ही अंदर श्रीदेवी की याद में घुट रहे हैं बोनी, सालगिरह पर जारी किया पत्नी का ये खास वीडियो

बोनी कपूर ने श्रीदेवी की याद में एक वीडियो जारी किया।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 03, 2018

sridevi and boney kapoor anniversary

sridevi and boney kapoor anniversary

दुबई में भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने गईं थी श्रीदेवी जिस वक्त उनका एक होटल के कमरे में देहांत हो गया। इस खबर ने पूरे देश में सन्नाटा कर दिया। श्रीदेवी की मौत को आजतक कोई नहीं भूल पाया है। कल श्रीदेवी की शादी को 22 साल पूरे हुए थे। अगर वो आज जिंदा होती तो कल का दिन बोनी कपूर और श्रीदेवी के लिए बेहद खास होता। बता दें कल बोनी कपूर ने श्रीदेवी की याद में एक वीडियो जारी किया। यह उस वक्त का वीडियो है जब श्रीदेवी दुबई में मोहित की शादी अटेंड कर रही थीं। इस वीडियो के साथ ही बोनी ने एक कैप्शन भी लिखा।

फिल्म 'संजू' के सेट पर जज्बाती हुए संजय, रणबीर को कसकर लगाया गले

15 साल की उम्र में इस नशे के शिकार थे रणबीर, लत छुड़ाने के लिए जाना पड़ा था ऑस्ट्रेलिया

आमिर- सलमान के बाद अब चीन में रिलीज होगी अक्षय की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'

इस एक्ट्रेस ने बर्बाद किया राज कपूर के बेटे का कॅरियर, आखिरी वक्त तक माना पिता को ही दोषी

बोनी कपूर ने लिखा, आज हमारी 22वीं सालगिराह होती जान। मेरी पत्नी, मेरी दोस्त..तुम्हारा प्यार हमेशा मेरे साथ रहेगा।

इस वीडियो में श्रीदेवी बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। बता दें इस शादी के बाद श्रीदेवी ने कुछ दिनों के लिए वहां एक होटल में रुकने का फैसला किया और इस होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई। इस शादी में श्रीदेवी अपने पति और छोटी बेटी खुशी के साथ गई थीं। जबकि बड़ी बेटी जाह्नवी अपनी पहली फिल्‍म की शूटिंग के चलते वहां नहीं जा सकी थी।

शादी के बाद श्रीदेवी यहां एक होटल में कुछ समय के लिए रुक गई थीं और अपनी बेटियों के लिए शॉपिंग करना चाहती थीं। लेकिन यहीं होटल के कमरे में हिंदी सिनेमा की पहली सुपरस्‍टार का निधन हो गया।