
sridevi and boney kapoor anniversary
दुबई में भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने गईं थी श्रीदेवी जिस वक्त उनका एक होटल के कमरे में देहांत हो गया। इस खबर ने पूरे देश में सन्नाटा कर दिया। श्रीदेवी की मौत को आजतक कोई नहीं भूल पाया है। कल श्रीदेवी की शादी को 22 साल पूरे हुए थे। अगर वो आज जिंदा होती तो कल का दिन बोनी कपूर और श्रीदेवी के लिए बेहद खास होता। बता दें कल बोनी कपूर ने श्रीदेवी की याद में एक वीडियो जारी किया। यह उस वक्त का वीडियो है जब श्रीदेवी दुबई में मोहित की शादी अटेंड कर रही थीं। इस वीडियो के साथ ही बोनी ने एक कैप्शन भी लिखा।
बोनी कपूर ने लिखा, आज हमारी 22वीं सालगिराह होती जान। मेरी पत्नी, मेरी दोस्त..तुम्हारा प्यार हमेशा मेरे साथ रहेगा।
इस वीडियो में श्रीदेवी बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। बता दें इस शादी के बाद श्रीदेवी ने कुछ दिनों के लिए वहां एक होटल में रुकने का फैसला किया और इस होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई। इस शादी में श्रीदेवी अपने पति और छोटी बेटी खुशी के साथ गई थीं। जबकि बड़ी बेटी जाह्नवी अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के चलते वहां नहीं जा सकी थी।
शादी के बाद श्रीदेवी यहां एक होटल में कुछ समय के लिए रुक गई थीं और अपनी बेटियों के लिए शॉपिंग करना चाहती थीं। लेकिन यहीं होटल के कमरे में हिंदी सिनेमा की पहली सुपरस्टार का निधन हो गया।
Published on:
03 Jun 2018 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
