26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनिधि चौहान के साथ शादी टूटने पर आया पति का जवाब, कहा बीवी नहीं है उनके काम से खुश

Sunidhi Chauhan Second Marriage Broken : दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में सुनिधि और हितेश की हुई थी शादी सुनिधि चौहान ने पहली शादी महज 18 साल की उम्र में की थी

2 min read
Google source verification
sunidhi1.jpg

Sunidhi Chauhan Second Marriage Broken

नई दिल्ली। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बॉलीवुड के गलियारों में भले ही सन्नाटा हो, लेकिन इन दिनों वर्सटाइल सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan ) की जिंदगी में हलचल मची हुई है। बताया जा रहा है कि सुुनिधि और उनके पति हितेश सोनिक (Hitesh Sonik) की आठ साल पुरानी शादी टूट गई है। दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। हालांकि इस बारे में उनके पति हितेश ने एक बयान दिया है। उनके मुताबिक दोनों एक ही साथ रह रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से दोनों ने काम बांट लिए हैं, लेकिन शायद उनके काम से वह खुश नहीं है इसीलिए ऐसी अफवाहें (Rumor) सामने आ रही हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुनिध‍ि और हितेश में कुछ समय से अनबन चल रही थी। हितेश से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसपर चुप्पी साध ली थी। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों जब सुनिधि, हितेश अपने दोस्तों के साथ गोवा गए थे। तभी से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। वहां से लौटने के बाद उनके बीच बात काफी बिगड़ गई। तभी से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। हालांकि मीडिया पर चल रही खबरों पर विराम लगाते हुए सुनिधि के पति हितेश ने कहा कि ये सभी बातें महज एक अफवाह है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हितेश ने उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि शायद उनके घर के काम से उनकी बीवजी खुश नहीं है, इसीलिए ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक सुनिधि ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

मालूम हो कि सुन‍िध‍ि और हितेश ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसके बाद उन्होंने 2012 में शादी कर ली थी। उन्होंने गोवा में ही शादी और ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी। सुन‍िध‍ि की दूसरी ये शादी थी। उन्होंने इससे पहले साल 2002 में शादी की थी। उस वक्त वह महज 18 साल की थीं। उन्होंने कोरियोग्राफर बॉबी खान के साथ शादी की थी, लेकिन एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे।