7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Border 2 Update: ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग करते समय वरुण धवन को लगी चोट, पोस्ट देख दुखी हुए फैंस 

Border 2 Update : वरुण धवन 'बॉर्डर 2' की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान एक हादसे में वो घायल हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर चोट की तस्वीर शेयर की है, फैंस हुए दुखी।

2 min read
Google source verification
border 2 varun dhawan

border 2 varun dhawan

Border 2 Update: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इस समय मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन इसी दौरान वरुण धवन एक हादसे का शिकार हो गए हैं। उनकी उंगली में चोट लग गई है और उन्होंने अपने जख्म को गहरा बताया है।

वरुण धवन हुए घायल

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ अपना दर्द साझा किया है। पोस्ट में उन्होंने अपनी घायल उंगली की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें कट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office: रोके नहीं रुक रही विक्की कौशल की ‘छावा’, 5वें दिन कर डाली भयंकर कमाई

उन्होंने कैप्शन में लिखा- "ये एक गहरा जख्म है।" इसे देखने के बाद उनके फैंस दुखी हो गए। वो उनके जल्द ठीक होने की दुआएं करने लगे।

बॉर्डर 2 स्टार कास्ट 

बीते दिनों, 'बॉर्डर 2' के सेट से मेकर्स ने वरुण धवन और सनी देओल के साथ टीम की पहली तस्वीर भी शेयर की थी। तस्वीर में सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, सह-निर्माता बिनॉय गांधी और निर्देशक अनुराग सिंह एक साथ नजर आए।

यह भी पढ़ें: ‘डब्बा कार्टेल’ से इस एक्ट्रेस को बाहर निकालना चाहती थीं सास शबाना आजमी, बहू अड़ी रही

बॉर्डर 2 रिलीज डेट

इस तस्वीर में सनी देओल और वरुण धवन सेना के टैंक के ऊपर बैठे पोज देते नजर आ रहे हैं, जबकि निर्माता टैंक के सामने खड़े दिखाई दे रहे थे। इन्हें शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- "एक्शन, विरासत और देशभक्ति! झांसी में 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आ रही है। वीरता और बलिदान की गाथा के लिए तैयार हो जाइए।"

ये खबर दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर रही है कि कैसे वरुण धवन की इस दुर्घटना का असर उनकी आगामी फिल्म पर पड़ेगा? 'बॉर्डर 2' की शूटिंग क्या इससे रुक जाएगी। ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।