
बॉक्स ऑफिस पर इन दो बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर
Box Office Clashes: बॉलीवुड के 2 बड़े स्टार्स की 2 बड़ी फिल्मों के बीच फैंस को बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिल सकता है। इसमें कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' शामिल है। दोनों फिल्में दिवाली के मौके पर रिलीज होंगी। पहले 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट कुछ और थी, लेकिन बीते शुक्रवार को अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पोस्ट से यह जानकारी दी कि 'सिंघम अगेन' अब दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। वहीं कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' की रिलीज पहले से ही दीवाली के मौके पर तय थी। अब बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने नाराजगी जताई है।
'भूल भुलैया 3' के डायरेक्टर अनीस बज्मी का कहना है कि फिल्मों के बीच क्लैश कभी भी अच्छा आइडिया नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "हमने पहले ही 'भूल भुलैया 3' की रिलीज डेट बता दी थी। हर डायरेक्टर, मेकर, राइटर और एक्टर अपनी फिल्मों को लेकर कॉन्फिडेंट रहता है , लेकिन जब क्लैश होता है तो सारी ही फिल्मों पर असर होता है।"
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की फिल्म ‘खेल खेल में’ का इन 2 बड़ी फिल्मों से होगा मुकाबला, बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी?
इस सवाल पर अनीस बज्मी कहते हैं कि अभी तक उन्होंने इस बारे में कुछ सोचा नहीं है। अजय देवगन एक अच्छे दोस्त हैं और क्लैश हमारे कंट्रोल में नहीं होता है।
Published on:
15 Jun 2024 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
