scriptBox Office Collection report day 16 shahrukh khan nayanthara jawan mov | Box Office Collection: 'जवान' का जलवा है बरकरार,1000 करोड़ कमाने के इंच भर दूर है फिल्म | Patrika News

Box Office Collection: 'जवान' का जलवा है बरकरार,1000 करोड़ कमाने के इंच भर दूर है फिल्म

locationमुंबईPublished: Sep 23, 2023 09:29:18 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

Jawan Box office Collection: 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात देकर नए रिकॉर्ड बना रही है।

Box Office Collection report day 16 shahrukh khan nayanthara jawan
नयनतारा और शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है
Box Office Collection: दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस की इस समय लॉटरी निकली हुई है क्योंकि जवान (Jawan) को देखने के लिए भीड़ उमड़ी हुई है वीकेंड पर लोगों का प्लान सिर्फ जवान देखने को होता है। जवान को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं ऐसे मे फिल्म का जादू बरकरार है। वहीं, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म जवान जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं उसे देखकर लगता है कि यह जवान का तूफान अभी थमने का नाम नहीं लेगा। रिलीज होते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ऐसी सुनामी लेकर आई है कि इसके आगे सभी बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.