
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने शनिवार को साढ़े 12 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म ने केजीएफ-2 की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही फिल्म ने 'संजू' और 'पीके' को भी पछाड़ दिया है। 'गदर 2' अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर है।

टॉप-5 की इस लिस्ट में नंबर-5 की बात करें तो इस पोजीशन पर फिल्म 'दंगल' है। आमिर खान, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, साक्षी तंवर कीमुख्य भूमिकाओं वाली इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

साउथ स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। बीते साल 14 अप्रैल में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 434.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।