
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे सोमवार को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Box Office collection Report Thursday: सनी देओल की 'गदर 2', आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2', और अक्षय कुमार की 'OMG 2' की कमाई अब कम होती जा रही है।
Gadar 2 Vs OMG 2: 500 करोड़ के क्लब में शामिल होते ही देओल की ‘गदर 2’ की कमाई पर बहुत असर पड़ा है। वहीं ओएमजी 2 का भी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह दम निकल चुका है। 25वें दिन दोनों फिल्मों ने बेहद कम कमाई की है।
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ रिलीज होने के बाद से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। ये फिल्म केवल चार हफ्तों में 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इसी के साथ ‘गदर 2’ ने ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म होने का 'पठान' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसी के साथ ये फिल्म अब ऑल टाइम मेगा ब्लॉकबस्टर का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
वहीं अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है। अनिल शर्मा के ‘गदर 2’ और आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ टफ कंप्टीशन करने के बावजूद यह फिल्म अभी भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है।
चलिए यहां जानते हैं रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे सोमवार को ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ ने कितनी कमाई की है?
‘गदर 2’ ने रिलीज के 25वें दिन कितनी कमाई की?
‘गदर 2’ को सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाते हुए अब एक महीना होने वाला है, अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अब भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है। सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग ली थी और इसके बाद से इसकी कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
रिलीज के 24वें दिन फिल्म ने 7.80 करोड़ का कारोबार किया था और इसी के साथ इसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं अब फिल्म की रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे सोमवार को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इसके बाद ‘गदर 2’ की 25 दिनों की कुल कमाई अब 503.67 करोड़ रुपये हो गई है।
‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के 25वें दिन कितनी कमाई की?
अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की ‘गदर 2’ से मजबूती से मुकाबला कर रही है। इस बीच आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ से भी ‘ओएमजी 2’ को कड़ी टक्कर मिली है।
इन सबके बावजूद अक्षय की सोशल ड्रामा फिल्म ने भी सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींचा और इसी के साथ इसने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली। लेकिन रिलीज के चौथे हफ्ते में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि फिल्म ने 24वें दिन जंप लेते हुए 2.20 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 25वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।
Published on:
05 Sept 2023 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
