8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: ‘जवान’ के सामने चारो खाने चित हुई ‘ग्रेट इंडियन फैमिली’, ‘गदर 2’ ने फिर दिखा दिया दम

Box Office Collection Report: 'जवान' को टक्कर देने में विकी कौशल की फिल्म पूरी तरह से फेल हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Box Office

Box Office Collection Report Saturday: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' अपने तीसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है। इस शुक्रवार रिलीज हुई 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फेल दिख रही है। वहीं सनी देओल की 'गदर 2' डेढ़ महीने के बाद भी दर्शक जुटाने में कामयाब हो रही है।

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जवान ने 17वें दिन, 23 सितंबर को 12 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया है। इसके बाद 'जवान' का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 545 करोड़ हो गया है। ये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस साल की किसी भी फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई है।


विकी कौशल नहीं दिखा सके कमाल
विक्की कौशल, मानुषी छिल्लर और मनोज पाहवा के लीड रोल वाली 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 22 सितंबर को रिलीज हुई है। विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 1.4 करोड़ के साथ ओपनिंग की। दूसरे दिन शनिवार की छुट्टी के बावजूद फिल्म कोई कमाल नहीं कर सकी है। शनिवार को फिल्म ने डेढ़ करोड़ रुपए जुटाए हैं। दो दिन में फिल्म की कुल कमाई 2.9 करोड़ है।

यह भी पढ़ें: OTT पर देखी जा सकती हैं ये 7 फिल्में, जिनके बोल्ड कंटेंट के चलते रिलीज पर लगा दिया गया था बैन

गदर 2 की कमाई
अमीषा पटेल और सनी देओल के लीड रोल वाली 'गदर 2' का कलेक्शन शनिवार को फिर से बढ़ा है। शनिवार को अपने 44वें दिन फिल्म ने 48 लाख का कलेक्शन किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की कुल कुल कमाई अब 522 करोड़ है।